25.8 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

पत्नी की 19वीं पुण्यतिथि पर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार आज पहुंचेंगे कल्याण बिगहा, सुरक्षा के व्यापक इंतजाम

बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार आज बुधवार को अपने गृह गांव कल्याण बिगहा पहुंचेंगे. यहां वे अपनी पत्नी स्वर्गीय मंजू देवी की 19वीं पुण्यतिथि पर आयोजित श्रद्धांजलि समारोह में शामिल होंगे

बिहारशरीफ. बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार आज बुधवार को अपने गृह गांव कल्याण बिगहा पहुंचेंगे. यहां वे अपनी पत्नी स्वर्गीय मंजू देवी की 19वीं पुण्यतिथि पर आयोजित श्रद्धांजलि समारोह में शामिल होंगे और उन्हें श्रद्धासुमन अर्पित करेंगे. मुख्यमंत्री का आगमन सुबह करीब 10 बजे सड़क मार्ग से प्रस्तावित है. इस अवसर को लेकर प्रशासन ने व्यापक तैयारियां की हैं. मंगलवार को नालंदा के जिलाधिकारी शशांक शुभंकर और एसपी भारत सोनी ने कल्याण बिगहा पहुंचकर रामलखन सिंह वाटिका, देवी स्थान सहित आसपास के क्षेत्रों और पटना-नालंदा बॉर्डर स्थित धोवापुल का निरीक्षण किया. उन्होंने सुरक्षा व्यवस्था की बारीकी से समीक्षा की और आवश्यक निर्देश दिये. सुरक्षा व्यवस्था के तहत करीब 300 दंडाधिकारी, पुलिस पदाधिकारी व सिपाहियों की तैनाती की गयी है. क्षेत्र को विभिन्न सेक्टरों में बांटकर सुरक्षा व्यवस्था चाक-चौबंद की गयी है. मौके पर एसडीओ कजले नितिन वैभव, बीडीओ उज्ज्वल कांत, सीओ सोनू कुमार, इओ सौरभ सुमन, बिजली जेइ मनीष कुमार, बख्तियारपुर एसएचओ देवानंद शर्मा, मुखिया प्रतिनिधि कमलेश कुमार उर्फ पिंटू यादव, 20 सूत्री कार्यक्रम के अध्यक्ष व जदयू प्रखंड अध्यक्ष रविकांत कुमार एवं ग्रामीण अवधेश कुमार सिंह समेत अनेक लोग मौजूद रहे. चंडी में पीएम सूर्य घर मुफ्त बिजली योजना को लेकर आज लगेगा कैम्प

चंडी. पीएम सूर्य घर मुफ्त बिजली योजना को लेकर आज गुरुवार को चंडी के चिरैया पुल के नजदीक बिजली कार्यालय में कैम्प का आयोजन किया जायेगा. कैंप को लेकर जेइ मनीष कुमार ने जानकारी देते हुए कहा कि योजना के तहत केंद्र सरकार द्वारा देय अनुदान के तहत भिन्न भिन्न विद्युत भार के लिए घरेलू ग्रिड संयोजित रूफटॉप संयंत्र के अधिष्ठापन को लेकर योजना लायी गयी. योजना का लाभ लेने के लिए इच्छुक उपभोक्ताओं को कंज्यूमर आईडी के साथ आधार कार्ड व बैंक पासबुक की फोटो कॉपी जमा करना होगा. उन्होंने बताया कि प्रधानमंत्री सूर्य घर मुफ्त बिजली योजना केंद्र सरकार की एक महत्वाकांक्षी पहल है, जिसका मकसद घर-घर सोलर पैनल लगवाकर बिजली उत्पादन को बढ़ावा देना है. इसके तहत घरों की छत पर सोलर पैनल स्थापित किये जाते हैं. योजना का लाभ यह है कि इससे घरेलू बिजली खर्च में भारी कमी आती है और उपभोक्ता अतिरिक्त बिजली को ग्रिड में बेचकर आमदनी भी कर सकते हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel