17.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

बिहार की बदलती तस्वीर के शिल्पकार हैं नीतीश कुमार : मंत्री श्रवण कुमार

बिहार सरकार के ग्रामीण विकास मंत्री एवं नालंदा विधायक श्रवण कुमार के द्वारा सोमवार को अपने विधानसभा क्षेत्र में विकास की नई राह खोलते हुए कुल 7 करोड़ 06 लाख 26 हजार रुपये की लागत से 12 योजनाओं का कार्यारंभ और शिलान्यास किया गया.

बिहारशरीफ. बिहार सरकार के ग्रामीण विकास मंत्री एवं नालंदा विधायक श्रवण कुमार के द्वारा सोमवार को अपने विधानसभा क्षेत्र में विकास की नई राह खोलते हुए कुल 7 करोड़ 06 लाख 26 हजार रुपये की लागत से 12 योजनाओं का कार्यारंभ और शिलान्यास किया गया. इनमें से छह योजनाएं ग्रामीण कार्य विभाग के तहत जबकि 6 योजनाएं विधायक मद से स्वीकृत हैं. इनमें प्रमुख रूप से करजारा-उमरांव विगहा पथ से केंदुआ विगहा तक एलओ 44 से अकौना पुरब टोला तक, अरावां भगवान बिगहा पथ से लक्षण विगहा तक, बेन छकौड़ी विगहा से झण्डु विगहा तक, सिलाव मैजरा पथ से गंगटी बारा कुतलुपुर तक, बिहार -परबलपुर पथ से लालवन बिगहा तक सड़क निर्माण कार्य शामिल है. इसी प्रकार विधायक मद से ग्राम अकौना के दलित टोला में ईंट सोलिंग एवं पीसीसी ढलाई, ग्राम अकौना के महादेव स्थान छठ घाट, ग्राम कुतलुपुर करनार बाग में छठ घाट, ग्राम नोहसा पश्चिम में छठ घाट, ग्राम लक्ष्मी बिगहा छिलका पर छठ घाट, तथा ग्राम लक्ष्मी विगहा देवी स्थान पर चबूतरा का निर्माण कराया जायेगा. इस अवसर पर मंत्री श्रवण कुमार ने कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नेतृत्व में बिहार में विकास कार्यों की रफ्तार तेज हुई है. आज गांव-गांव तक पक्की सड़कें पहुँच रही हैं. शहरों के साथ-साथ ग्रामीण सड़कों का जाल बिछाकर लोगों की सुविधा और कनेक्टिविटी सुनिश्चित की गयी है. उन्होंने कहा कि शिक्षा, स्वास्थ्य, सड़क और बिजली हर क्षेत्र में अभूतपूर्व कार्य हुए हैं. बिहार की तस्वीर बदल चुकी है और आने वाले दिनों में विकास की यह रफ्तार और तेज होगी. हिन्दू-मुस्लिम, अगड़ा-पिछड़ा, दलित-महादलित, सबके लिए काम हुआ है. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को वोट की नहीं, वोटर की चिंता रहती है. नीतीश सरकार के द्वारा इस नवरात्रि में राज्य की महिलाओं को मुख्यमंत्री रोजगार योजना के तहत 10 हजार रुपये की पहली किस्त भेजी जायेगी. इस मौके पर जदयू प्रखंड अध्यक्ष अरविंद पटेल, राजा मुखिया, सोहित पटेल, अनिल प्रसाद, राजकिशोर प्रसाद, रंजीत कुमार, टुनटुन सिंह, जीतेंद्र सिंह, जीतू मुखिया, उत्तम पटेल, संतोष मुखिया, रामेश्वर केवट, भागेरण पाल, धुरी मांझी, शैलेंद्र पाल, सीताराम केवट, छात्र नेता गौतम पटेल, गौरी पटेल, धुरी रविदास, ओमप्रकाश सिंह, विजय सिंह आदि कार्यकर्ता मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel