21.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

कस्तूरबा विद्यालय कर्मियों की हड़ताल को लेकर नयी व्यवस्था

राजगीर सहित जिले के कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालयों के दैनिक वेतनभोगी कर्मी शुक्रवार से हड़ताल पर चले गये हैं.

राजगीर. राजगीर सहित जिले के कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालयों के दैनिक वेतनभोगी कर्मी शुक्रवार से हड़ताल पर चले गये हैं. उनके हड़ताल पर जाने के बाद विद्यालयों के संचालन हेतु वैकल्पिक व्यवस्था की गई है. डीपीओ समग्र शिक्षा द्वारा जारी आदेश के अनुसार सभी जिला कार्यक्रम पदाधिकारी, प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी, विद्यालयों के संचालक-सह-प्रधानाध्यापक, वार्डेन एवं प्रभारी वार्डेन को विशेष जिम्मेदारी दी गई है. आदेश में कहा गया है कि हड़ताल की अवधि में प्रत्येक विद्यालय के संचालन की जिम्मेदारी प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी की होगी. वे प्रतिदिन विद्यालय का गहन निरीक्षण और पर्यवेक्षण करेंगे तथा प्रधानाध्यापक और वार्डेन को आवश्यक परामर्श भी देंगे. उन्होंने कहा है कि मध्याह्न भोजन योजना अंतर्गत कार्यरत रसोइया विद्यालय की छात्राओं हेतु भोजन बनाएगी. यदि किसी कारण रसोइया उपलब्ध नहीं रहती है तो प्रधानाध्यापक या प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी स्थानीय स्तर पर दो महिलाओं को दैनिक मजदूरी पर नियुक्त करेंगे. मजदूरी की राशि वही होगी जो पूर्व से कार्यरत रसोइया को मिलती थी. रात्रि प्रहरी का कार्य प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी कार्यालय में कार्यरत आदेशपाल करेंगे. उनकी अनुपलब्धता की स्थिति में यह कार्य किसी अन्य महिला को अस्थायी रूप से सौंपा जा सकता है. आदेश में यह भी कहा गया है कि रसोइया एवं रात्रि प्रहरी की अस्थायी नियुक्ति में विद्यालय में नामांकित छात्राओं की माता या पिता को प्राथमिकता दी जाएगी. इसके अलावा प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी स्थानीय थानाध्यक्ष से विद्यालय की सुरक्षा हेतु चौकीदार की प्रतिनियुक्ति का अनुरोध करेंगे. डीपीओ ने स्पष्ट किया है कि हड़ताल समाप्त होने तक उपयुक्त निर्देशों का पालन करना अनिवार्य है. इस प्रकार वैकल्पिक व्यवस्था के माध्यम से यह सुनिश्चित किया जाएगा कि विद्यालय का संचालन बाधित न हो और छात्राओं की पढ़ाई तथा आवासीय सुविधा सुचारू रूप से चलती रहे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel