12.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

सोहसराय पावर सब स्टेशन में लगाये गये 10 एमवीए के नये ट्रांसफॉर्मर

बिजली विभाग उपभोक्ताओं को भीषण गर्मी में राहत देने के लिये निरंतर सकारात्मक कार्य कर रहा है. विशेषकर लोड शेडिंग से समस्या से निपटने के लिये कम क्षमता वाले ट्रांसफॉर्मर की जगह ज्यादा क्षमता वाले ट्रांसफॉर्मर लगाये जा रहे हैं.

बिहारशरीफ. बिजली विभाग उपभोक्ताओं को भीषण गर्मी में राहत देने के लिये निरंतर सकारात्मक कार्य कर रहा है. विशेषकर लोड शेडिंग से समस्या से निपटने के लिये कम क्षमता वाले ट्रांसफॉर्मर की जगह ज्यादा क्षमता वाले ट्रांसफॉर्मर लगाये जा रहे हैं. इसी कड़ी में बिहारशरीफ शहरी क्षेत्र के सोहसराय पावर सब स्टेशन से जुड़े विधुत उपभोक्ताओं को विभाग द्वारा बड़ी राहत दी गयी है. इस सब स्टेशन में 10 एमवीए का नया ट्रांसफॉर्मर लगा दिया गया है. मजे की बात यह है कि इस नये ट्रांसफॉर्मर को लगाये जाने के बाद जहां लोड शेडिंग की समस्या समाप्त हो गयी है, वहीं भीषण गर्मी के दिनों में उपभोक्ताओं को बेरोकटोक निर्बाध बिजली की आपूर्ति हो सकेगी. 35 से 40 मेगावाट हुई स्टेशन की क्षमता : बिहारशरीफ टाउन वन के विधुत सहायक अभियंता संजीत कुमार ने बताया कि सोहसराय पावर सब स्टेशन में 10 एमवीए का नया ट्रांसफॉर्मर लगाने का काम पूरा कर लिया गया है. फिलहाल ट्रायल का काम भी तकरीबन पूरा हो गया है. तूफान एवं ठनका की शिकायत के बीच खराब मौसम के कारण इस नये ट्रांसफॉर्मर को चालू नहीं किया गया है. अगर मौसम का मिजाज ठीक रहा एक सप्ताह के अंदर ही इसे चालू कर दिया जायेगा. तब इस स्टेशन की क्षमता 35 से 40 मेगावाट तक हो जायेगी और लोड शेडिंग की समस्या भी नहीं रहेगी. दूसरी बात इस स्टेशन से जुड़े सोहसराय, आशा नगर, खासगंज, सोहडीह आदि मोहल्ले के लोगों को फायदा होगा. निर्बाध बिजली आपूर्ति के लिए विभाग कृतसंकल्पित : शहर में निर्बाध बिजली आपूर्ति के लिये विभाग कृतसंकल्पित है. कम क्षमता वाले ट्रांसफॉर्मर को बदलकर ज्यादा क्षमता वाले ट्रांसफॉर्मर को लगाया जा रहा है. इसलिए भीषण गर्मी के दिनों में भी बेरोकटोक बिजली की आपूर्ति हो सकेगी. विकास कुमार, कार्यपालक अभियंता, बिहारशरीफ टाउन

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel