24.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

धान खरीद में किसी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं : डीएम

जिले के धान अधिप्राप्ति कार्य की समीक्षा बैठक की अध्यक्षता कुंदन कुमार, जिला पदाधिकारी ने की.

बिहारशरीफ. जिले के धान अधिप्राप्ति कार्य की समीक्षा बैठक की अध्यक्षता कुंदन कुमार, जिला पदाधिकारी ने की. बैठक में जिलेभर के पदाधिकारियों को निर्देश दिये गये कि योग्य और निबंधित किसानों से धान का क्रय सुनिश्चित किया जाये. किसी भी प्रकार के बिचौलिया को शामिल पाये जाने पर उनके खिलाफ कठोर कार्रवाई की जायेगी. जिला पदाधिकारी ने सहकारिता बैंक के एमडी को किसानों को समय पर भुगतान सुनिश्चित करने का निर्देश दिया. साथ ही फसल क्षति लाभ प्राप्त किसानों की सूची जिला कृषि पदाधिकारी द्वारा उपलब्ध करायी जायेगी. उन्होंने स्पष्ट किया कि किसानों से धान खरीद में किसी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जायेगी. बैठक में जिला आपूर्ति पदाधिकारी ने जानकारी दी कि निर्धारित लक्ष्य 1,22,085 मैट्रिक टन में से अब तक 3,350 किसानों से 25,976 एमटी धान खरीदा जा चुका है. विभाग ने लक्ष्य को सभी पैक्स और व्यापार मंडल में समानुपातिक रूप से वितरित किया है. जिला पदाधिकारी ने अधिप्राप्ति की धीमी प्रगति पर रोष व्यक्त करते हुए कहा कि जिन प्रखंडों की प्रगति लक्ष्य से कम है, वहां के प्रखंड सहकारिता प्रसार पदाधिकारी से स्पष्टीकरण लिया जाये. धान अधिप्राप्ति के लिए प्राप्त रूट ऑप्टिमाइजेशन और मीलों की टैगिंग का सख्ती से पालन सुनिश्चित किया जायेगा. धान अधिप्राप्ति वर्ष 2025-26 के मुख्य तथ्य न्यूनतम समर्थन मूल्य साधारण धान 2,369 रुपये प्रति क्विंटल, ए ग्रेड धान 2,389 रुपये प्रति क्विंटल है. अधिप्राप्ति अवधि: 15 नवंबर 2025–28 फरवरी 2026 तक है. जिले का अनुमानित धान उत्पादन: 7,52,497.22 एमटी है और धान अधिप्राप्ति लक्ष्य: 1,22,085 एमटी है. कुल समितियां 270 (पैक्स-230, नगर पैक्स-21, व्यापार मंडल-19), चयनित समितियां 221 (पैक्स-191, नगर पैक्स-21, व्यापार मंडल-15), क्रियाशील समितियां 214 (पैक्स, नगर पैक्स-200, व्यापार मंडल-14), निबंधित किसान 46,884 (रैयत-23,035, गैर रैयत-23,809) है. बैठक में जिला आपूर्ति पदाधिकारी, जिला सहकारिता पदाधिकारी, वरीय उप समाहर्ता अधिप्राप्ति, जिला कृषि पदाधिकारी और डीएमएस एफसी समेत सभी बीसीओ वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से जुड़े.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel