10.8 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

रामचंद्रपुर बस स्टैंड की गंदगी और अव्यवस्था से यात्री परेशान

शहर के सबसे प्रमुख और सबसे बड़ा रामचंद्रपुर बस स्टैंड भव्य बनाया गया है, लेकिन व्यवस्था की बदहाल स्थिति ने यात्रियों की मुश्किलें बढ़ा दी हैं.

बिहारशरीफ. शहर के सबसे प्रमुख और सबसे बड़ा रामचंद्रपुर बस स्टैंड भव्य बनाया गया है, लेकिन व्यवस्था की बदहाल स्थिति ने यात्रियों की मुश्किलें बढ़ा दी हैं. खुले में शौच, कूड़े के ढेर, बिजली के खुले तार और अनियंत्रित पंखों की वजह से यहां सफाई और सुरक्षा दोनों की भारी कमी देखी जा रही है. बस स्टैंड की दीवारों के आसपास, खासकर मंगलास्थान की ओर जाने वाले रास्ते में, खुले में शौच के निशान और गंदगी फैली हुई है. यात्रियों के बैठने के लिए बने शेड में शनिवार को कूड़ा बिखरा हुआ था, जिससे सफाई व्यवस्था की लापरवाही साफ झलक रही थी. बिना यात्रियों के भी शेड के पंखे लगातार चलते रहते हैं, जिससे बिजली की अनावश्यक खपत हो रही है. बस स्टैंड के बीचोंबीच बने यात्री शेड में बिजली के खुले तार मौजूद हैं, जो यात्रियों के लिए गंभीर खतरा पैदा कर रहे हैं. बस सहायक चालक पंकज कुमार और चालक मुकेश कुमार ने बताया कि शाम सात बजे के बाद बस स्टैंड की अव्यवस्था और असुरक्षा साफ दिखने लगती है. उन्होंने कहा, दिनभर भीड़ के कारण गंदगी नजर नहीं आती, लेकिन सुबह और शाम को यहां चंद मिनट बैठना मुश्किल हो जाता है. स्थानीय यात्रियों और कर्मचारियों ने प्रशासन से मांग की है कि बस स्टैंड की नियमित सफाई की जाए. शौचालय और पानी की उचित व्यवस्था की जाए. खुले बिजली के तारों को ठीक कराया जाए. पंखों और बिजली की बर्बादी को रोकने के लिए निगरानी तंत्र लगाया जाए. अब यह देखना होगा कि प्रशासन इस गंभीर मुद्दे पर कितनी जल्दी कार्रवाई करता है और यात्रियों को सुरक्षित और साफ-सुथरे वातावरण में सफर करने का मौका मिलता है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel