थरथरी़ थरथरी प्रखण्ड के एनडीए कार्यकर्ताओं ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी एवं मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को हालिया जीत पर हार्दिक बधाई दी. कार्यकर्ताओं ने स्थानीय बाजार में एकत्र होकर खुशी व्यक्त की और कहा कि यह जीत देश एवं राज्य में विकास, सुशासन और स्थिरता के प्रति जनता के विश्वास का प्रतीक है. एडीए नेताओं ने बताया कि सरकार की योजनाओं और जनता के समर्थन से आगे भी विकास कार्यों को गति मिलेगी. इस दौरान कार्यकर्ताओं ने एक-दूसरे को मिठाई खिलाकर विजयी माहौल का जश्न मनाया. इस दौरान आनन्द मोहन उर्फ हप्पु , विनोद कुमार, सन्नी कुमार, वब्लु कुमार पाण्डेय, प्रभात शंकर , विवेक मनीष , अलख भाई पटेल प्रमोद केवट, शैलेन्द्र केवट एवं काफी संख्या में कार्यकर्ता मौजुद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

