शेखपुरा. जिले के दोनों विधानसभा सीटों पर मंगलवार की शाम एनडीए की ओर से जदयू प्रत्याशी घोषित कर दिया गया है. शेखपुरा विधानसभा सीट से पूर्व विधायक रंधीर कुमार सोनी प्रत्याशी बनाए गए हैं. जबकि, बरबीघा से वर्तमान जदयू विधायक सुदर्शन कुमार का टिकट काटकर जदयू ने पुष्पंज्य कुमार को अपना प्रत्याशी बनाया है. एनडीए प्रत्याशी घोषित किये जाने के बाद एनडीए घटक दल के कार्यकर्ताओं द्वारा बधाई देने वालों का तांता लग गया है. शेखपुरा विधानसभा सीट से जदयू के दो बार विधानसभा विधायक रह चुके पूर्व विधायक रणधीर कुमार सोनी को पार्टी ने इस बार फिर से विश्वास जताते हुए सिम्बल प्रदान किया है. रणधीर कुमार सोनी शेखपुरा विधानसभा सीट से लगातार चौथी बार जदयू के उम्मीदवार बनाए गए हैं. 2020 में रणधीर कुमार सोनी 50 हजार से अधिक मत लाने के बाद भी राजद महागठबंधन के प्रत्याशी के विजय सम्राट के हाथों पराजित हो गए थे. पार्टी ने फिर से उनपर विश्वास जताते हुए टिकट प्रदान किया है. इससे जदयू सहित एनडीए कार्यकर्ताओं में हर्ष व्याप्त है. उधर, बरबीघा विधानसभा सीट से इस बार नए प्रत्याशी के रूप में पुष्पंजय कुमार को प्रत्याशी बनाया गया है. जबकि,बरबीघा से जदयू के वर्तमान विधायक रहे सुदर्शन कुमार का टिकट कट गया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

