10.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

रालोमो के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष सहित दर्जन भर नेताओं ने दिया इस्तीफा

राष्ट्रीय लोक मोर्चा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष जितेंद्र नाथ ने अपने अन्य साथियों के साथ पार्टी और पार्टी पद से इस्तीफा दे दिया है.

शेखपुरा. राष्ट्रीय लोक मोर्चा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष जितेंद्र नाथ ने अपने अन्य साथियों के साथ पार्टी और पार्टी पद से इस्तीफा दे दिया है. उन्होंने पार्टी द्वारा चुनाव के पूर्व और बाद के किए जा रहे कार्यों को लेकर दुखी मन से यह कदम उठाया गया बताया है. उनके साथ प्रदेश प्रवक्ता सह प्रदेश महासचिव राहुल कुमार, पार्टी पदाधिकारी प्रमोद यादव, राकेश रंजन उर्फ़ गुरु जी,पार्टी के जिलाध्यक्ष पप्पू राज मंडल, गोरेलाल महतो, अमित राज मंडल, विद्यासागर, प्रेम गुप्ता, रामचंद्र सिंह आदि ने भी अपने-अपने पद और पार्टी से इस्तीफा दे दिया है. इस्तीफा की जानकारी उन्होंने पार्टी के प्रदेश और राष्ट्रीय अध्यक्ष को सुपुर्द कर दिया है. इस संबंध में एक वीडियो संदेश जारी कर राष्ट्रीय उपाध्यक्ष जितेंद्र नाथ ने बताया कि वह राष्ट्रीय लोग मोर्चा के साथ पिछले 9 वर्षों से जुड़े हुए थे.पार्टी के विलय से लेकर नए पार्टी के गठन तक उपेन्द्र कुशवाहा के साथ खड़ें रहे. जदयू जैसी बड़ी पार्टी के ऑफर का त्याग किया. पार्टी और कुशवाहा के बुरे समय में पुरे बिहार के अन्दर तन मन और धन से पार्टी को सींचकर कार्यकर्ताओं की बड़ी श्रृंखला खड़ी की. लेकिन पार्टी के विचार धारा से अलग लिए फैसले ने पार्टी का अस्तित्व पूरी तरह धूमिल हो गया है. पार्टी से अब लोगों को किसी प्रकार का भरोसा नहीं रहा. चुनाव से पहले और आज तक पार्टी द्वारा किए जा रहे कार्य लोगों के हितकारी नहीं है. इसलिए दुखी मन से पार्टी और पद से इस्तीफा दे रहे हैं. उनका पार्टी में बने रहने का अब कोई महत्व नहीं है. उन्होंने बताया कि लंबे समय तक पार्टी से जुड़े रहने और आम लोगों के मुद्दे को प्रमुखता से उठाने के काम में जुटे रहने के कारण उन्हें पार्टी और पद से इस्तीफा देने का दुख हो रहा है. लेकिन अब इसके अलावा कोई विकल्प नहीं बचता है. पार्टी से किसी प्रकार की आशा पूरी तरह धूमिल हो गई है. लोगों का अब पार्टी पर भरोसा नहीं रहा. हालांकि उन्होंने इस बारे में किसी प्रकार का आरोप किसी पर नहीं लगाया है. लेकिन राष्ट्रीय लोक मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष उपेंद्र कुशवाहा द्वारा राष्ट्रीय लोक मोर्चा को पारिवारिक पार्टी बना लेने के कथित आरोप के तहत यह इस्तीफा सामने आया प्रतीत होता है. विधानसभा चुनाव के दौरान अपने पार्टी के विधानसभा प्रत्याशी में केवल अपने परिजनों को चुनाव लड़वाना और बाद में बिना चुनाव लड़े ही पुत्र को मंत्री बनाना इसके पीछे का मुख्य कारण बताया जा रहा है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel