बिहारशरीफ. बिहार विधानसभा आम निर्वाचन 2025 के तहत 14 नवंबर को होने वाली मतगणना को लेकर प्रशासन ने सभी तैयारियाँ पूरी कर ली हैं. जिला पदाधिकारी कुंदन कुमार की अध्यक्षता में हुई बैठक में सुरक्षा, व्यवस्था और कर्मचारियों के लिए भोजन तक का खाका तैयार किया गया. भारत निर्वाचन आयोग, नई दिल्ली द्वारा 6 अक्टूबर 2025 को जारी अधिसूचना के अनुसार, जिले के सभी सात विधानसभा क्षेत्रों में 6 नवंबर को संपन्न हुए मतदान की गिनती 14 नवंबर, सुबह 8 बजे से नालंदा कॉलेज, बिहारशरीफ में शुरू होगी. इसको लेकर बुधवार को जिला निर्वाचन पदाधिकारी-सह-जिला पदाधिकारी कुंदन कुमार की अध्यक्षता में एक महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गई, जिसमें मतगणना दिवस की सभी व्यवस्थाओं की समीक्षा की गई और संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश जारी किए गए. प्रशासन ने मतगणना की सुविधा के लिए नालंदा कॉलेज परिसर के भीतर अलग-अलग भवन निर्धारित किए हैं. सभी प्रतिनियुक्त दंडाधिकारियों, पुलिस अधिकारियों एवं कर्मियों को अपने निर्धारित स्थल पर समय से उपस्थित होकर दायित्वों का निर्वहन करने का निर्देश दिया गया है. विधानसभा-वार मतगणना भवनों की सूची अस्थावां – भौतिकी विज्ञान ब्लॉक बिहारशरीफ – परीक्षा भवन राजगीर – अमरनाथ भवन इस्लामपुर – एमसीए विभाग हिलसा – एन. ब्लॉक (प्रथम तल) नालंदा – एन. ब्लॉक (भूतल) हरनौत – रसायन विज्ञान विभाग सुरक्षा और विधि-व्यवस्था के सख्त इंतजाम:- डीएम कुंदन कुमार ने बताया कि मतगणना के दौरान विधि-व्यवस्था, भीड़ नियंत्रण और सुरक्षा के लिए दंडाधिकारियों एवं पुलिस अधिकारियों की प्रतिनियुक्ति कर दी गई है. नालंदा कॉलेज परिसर और उसके आसपास सुरक्षा की चाक-चौबंद व्यवस्था की गई है. उन्होंने मतगणना को शांतिपूर्ण और व्यवस्थित ढंग से संपन्न कराने के लिए कुछ अहम आदेश जारी किए. मतगणना केंद्र से 500 मीटर की परिधि में पाँच या उससे अधिक व्यक्तियों का एक साथ जमा होना प्रतिबंधित रहेगा. किसी भी प्रकार के अस्त्र-शस्त्र, लाठी, भाला, चाकू, बरछी, तीर-धनुष, विस्फोटक या अन्य हथियार लेकर सार्वजनिक स्थल पर घूमना वर्जित होगा. मतगणना केंद्र से 500 मीटर की दूरी तक किसी भी प्रकार के विजय जुलूस निकालने पर पूर्ण प्रतिबंध रहेगा. भारत निर्वाचन आयोग के सभी दिशा-निर्देशों एवं आदर्श आचार संहिता का सख्ती से पालन सुनिश्चित किया जाएगा. डीएम ने स्पष्ट कहा कि बिना अधिकृत पास के किसी भी व्यक्ति या वाहन को मतगणना परिसर में प्रवेश की अनुमति नहीं दी जाएगी. मतगणना कार्य में लगे सभी कर्मियों, पदाधिकारियों एवं सहयोगी कर्मचारियों के लिए गुणवत्तापूर्ण जलपान, चाय एवं भोजन की व्यवस्था सुनिश्चित करने को लेकर भी एक अलग बैठक आयोजित की गई. नगर आयुक्त बिहारशरीफ की अध्यक्षता में हुई इस बैठक में निर्देश दिए गए कि सभी खाद्य सामग्री ताजा, स्वच्छ और निर्धारित समय पर उपलब्ध कराई जाए, ताकि मतगणना कार्य बिना किसी व्यवधान के संपन्न हो सके. पोल्ड ईवीएम की सुरक्षा और अंतिम तैयारी:- डीएम कुंदन कुमार ने सभी निर्वाचन पदाधिकारियों को निर्देश दिया कि मतगणना पूर्ण होने के बाद पोल्ड ईवीएम को सुरक्षित रखने की समुचित व्यवस्था सुनिश्चित की जाए. उन्होंने कहा कि जिला प्रशासन ने मतगणना दिवस को निष्पक्ष, शांतिपूर्ण और व्यवस्थित माहौल में सम्पन्न कराने के लिए पूरी तैयारी कर ली है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

