इसलामपुर. प्रखंड के खोरमपुर गांव मे हो रहे खोरमपुर प्रीमियर लीग – सीजन 2 नाईट क्रिकेट टूर्नामेंट का पटना के हरि हॉस्पिटल के निर्देशक प्रख्यात चिकित्सक डॉ० चंद्रमणि कुमार एवं चर्चित भोजपुरी अभिनेत्री सौम्या पोखरेल ने संयुक्त रूप से लाल फीता काट कर विधिवत उद्घाटन किया. इस अवसर पर प्रख्यात चिकित्सक डॉ०चन्द्रमणि कुमार ने कहा कि टूर्नामेंट में शामिल सभी टीम के खिलाड़ी आपसी सहयोग के साथ क्रिकेट को खेल भावना से खेलने की सलाह देते हुए कहा कि क्रिकेट खेलने से शारिरिक, मानसिक और बौद्विक विकास होता है. प्रसिद्ध भोजपुरी अभिनेत्री सौम्या पोखरेल ने उपस्थित दर्शकों एवं अपने फैन्स का हाथ हिलाकर अभिवादन करते हुए कही कि आपका प्यार और डॉक्टर साहब से लगाव मुझे आपके समक्ष प्रस्तुत किया. क्रिकेट को चाहने वाले देश दुनिया में काफी लोग पसंद करते हैं. लिहाजा मुझे भी खींच लाया. टूर्नामेंट में ओपनिंग मैच इस्लामपुर मुर्गियांचक बनाम फजिलापुर के बीच निर्धारित दस ओवर का मैच खेला गया. जिसमें मुर्गियाचक की टीम ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए दस ओवर में छः विकेट खोकर 100 बनाई. जिसके जबाव में दूसरी टीम फजिलापुर के खिलाड़ियों ने 9ओवर 1 गेंद में मात्र 67 रन पर ही सिमट गई. इस तरह से मुर्गियाचक टीम ने फजिलापुर टीम को 33 रनों से हरा कर ओपनिंग मैच में जीत हासिल की. मैंन ऑफ़ द मैच सोनू शर्मा 19 बॉल में 43 रन एवं 3 ओवर में मात्र 14 रन देते हुए 3 विकेट हासिल किया. इस अवसर पर के०पी०एल० अध्यक्ष राकेश कुमार, सचिव पंकज कुमार ने बताया कि टूर्नामेंट में कुल 20 टीमों ने हिस्सा लिया है. इस अवसर पर टूर्नामेंट के सदस्य धीरज कुमार , चिक्कू कुमार, रमेश कुमार, नीतीश कुमार, प्रेम कुमार, सतीश कुमार, बीहट यादव, वरुण कुमार, मनोज कुमार, अजीत कुमार, सुभाष कुमार, रवि कुमार, मुकेश कुमार एवं हज़ारों की संख्या में दर्शक मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है