हिलसा.हिलसा थाना क्षेत्र के योगीपुर में पांच दिन पूर्व मठ की जमीन पर कब्जा जमाने के विवाद में हुए मारपीट में जख्मी एक शिक्षक की इलाज के दौरान बुधवार की देर रात पटना में मौत हो गई. मृतक की पहचान शहर के पटेल नगर निवासी वीरेंद्र प्रसाद के 42 वर्षीय पुत्र रॉबिन कुमार के रूप में की गयी है. शिक्षक की मौत की खबर के बाद इलाके में सनसनी मच गई. जानकरी के अनुसार हिलसा थाना क्षेत्र के योगीपुर में मठ की जमीन पर कब्जा जमाने को लेकर पूर्व से ही विवाद चला आ रहा था. वीते 5 दिन पूर्व जमीन घेराबंदी के लिए पिलर दिया जा रहा था. इस विवाद को लेकर मारपीट हुआ था जिसमें रोबिन कुमार जख्मी हो गए थे. आसपास के लोगो ने रॉबिन को अस्पताल पहुचाया जहां प्राथमिक उपचार के बाद वेहतर इलाज के लिये पटना रेफर कर दिया गया था. पटना के बिग अपोलो हॉस्पिटल में रॉबिन का इलाज चल रहा था, जहां बुधवार की रात में दम तोड़ दिया. थानाध्यक्ष अभिजीत कुमार ने बताया कि मृतक के पिता वीरेंद्र प्रसाद के द्वारा दो नामजद व पांच अज्ञात पर हत्या करने का आरोप लगाते हुए प्राथमिकी दर्ज कराया है. पुलिस आरोपितों की गिरफ्तारी के लिये छापेमारी करने में जुटी है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

