बिहारशरीफ. दीपनगर थाना क्षेत्र स्थित चकरसलपुर गांव में दहेज के लिए विवाहिता की हत्या का मामला सामने आया है. पुलिस ने गुरुवार को मृतका के पति समेत तीन लोगों को गिरफ्तार किया है. नगरनौसा निवासी मिथुन कुमार ने बताया कि उनकी बहन ममता देवी की शादी 29 जून 2023 को गया जिले के सिकड़िया मोड़ निवासी जीतू विश्वकर्मा से हुई थी. शादी के कुछ महीनों बाद से ही ससुरालवाले मोटरसाइकिल, पलंग, गोदरेज और नकदी की मांग कर प्रताड़ित करने लगे. बुधवार सुबह ममता ने फोन कर बताया कि उसके पति, सास-ससुर ने मारपीट की. शाम को सूचना मिली कि उसकी हत्या कर फांसी पर लटका दिया गया है. पुलिस ने मौके पर पहुंचकर पति जीतू विश्वकर्मा, सास रीता देवी और ससुर संजय विश्वकर्मा को गिरफ्तार कर न्यायालय भेज दिया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है