राजगीर. सुप्रसिद्ध रामकथा वाचक पूज्य मोरारी बापू शुक्रवार की शाम राजगीर पहुंचे. यहां उनका भव्य स्वागत किया गया. जैसे ही वे राजगीर पहुँचे श्रद्धालुओं और आयोजकों ने फूल मालाओं और जयघोष के साथ उनका गर्मजोशी से स्वागत किया. पूरे वातावरण में भक्ति और श्रद्धा की भावना देखने को मिली. मोरारी बापू शनिवार से राजगीर स्थित अंतरराष्ट्रीय कन्वेंशन सेंटर (आरआईसीसी) में रामकथा करेंगे. यह कार्यक्रम एक जून तक चलेगा. इसमें वे श्रीराम के जीवन, मर्यादा, आदर्शों और भक्ति की गहराई पर आधारित कथा सुनाएंगे. रामकथा प्रतिदिन सुबह 10 बजे से 1:30 बजे तक चलेगी. इस कार्यक्रम में देश-विदेश से हज़ारों श्रद्धालुओं के शामिल होने की संभावना है. आयोजकों और जिला प्रशासन द्वारा श्रद्धालुओं की सुविधा का विशेष ध्यान रखा गया है. आयोजन समिति द्वारा श्रोताओं के लिए नि:शुल्क भोजन व्यवस्था की गई है. सुबह का नाश्ता, दोपहर का भोजन सभी को निशुल्क प्रदान किया जाएगा. साथ ही शुद्ध पेयजल, चिकित्सा सहायता और अन्य आवश्यक सेवाएं भी उपलब्ध कराई जाएंगी. राजगीर जैसे ऐतिहासिक और आध्यात्मिक नगरी में मोरारी बापू की रामकथा का आयोजन न केवल स्थानीय श्रद्धालुओं बल्कि दूर-दराज से आने वाले भक्तों के लिए भी एक विशेष अवसर है. रामकथा के माध्यम से मोरारी बापू लोगों में नैतिक मूल्यों, प्रेम, करुणा और सत्य की भावना जागृत करते हैं. इस आयोजन से राजगीर एक बार फिर भक्ति और अध्यात्म के केंद्र में आ गया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है