बिहारशरीफ. बिहार विधानसभा चुनाव की मतगणना को लेकर नालंदा पुलिस ने सुरक्षा और विधि-व्यवस्था बनाए रखने के लिए विशेष दिशा-निर्देश जारी किए हैं. पुलिस ने मतगणना दिवस पर आमजनों से शांति बनाए रखने और प्रशासनिक निर्देशों का पालन करने की अपील की है. जारी दिशा-निर्देशों के अनुसार, मतगणना परिसर के पास और आसपास भीड़ लगाना पूर्ण रूप से वर्जित रहेगा, जिस पर बीएनएसएस की धारा 163 प्रभावी रहेगी. वहीं, बिहारशरीफ शहर में सभी प्रकार के बड़े और भारी वाहनों के प्रवेश पर पूर्ण प्रतिबंध लगाया गया है ताकि यातायात व्यवस्था सुचारू बनी रहे. जिले में विधि व्यवस्था बनाए रखने के लिए करीब 2500 पुलिस बलों की तैनाती की गई है। इसके साथ ही 7 सीएपीएफ कंपनियों और एसटीएफ बटालियन की भी प्रतिनियुक्ति की गई है. शहर में सुरक्षा निगरानी के लिए स्मार्ट सिटी के 400 कैमरे और 9 ड्रोन टीमों को लगातार मॉनिटरिंग पर लगाया गया है. नालंदा पुलिस ने बताया कि सोशल मीडिया पर निरंतर निगरानी रखी जा रही है, और किसी भी भड़काऊ या भ्रामक पोस्ट पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी। साथ ही, असामाजिक तत्वों की पहचान कर बीएनएसएस की धारा 171 के तहत कार्रवाई की जा रही है. पुलिस ने आम नागरिकों से अपील की है कि वे चुनाव परिणाम से संबंधित जानकारी केवल टीवी चैनलों या आधिकारिक माध्यमों से ही प्राप्त करें और किसी भी प्रकार की गलत या भ्रामक अफवाहों से दूर रहें.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

