बिहारशरीफ. जिला पदाधिकारी नालंदा के निर्देश पर नगर निगम क्षेत्र बिहारशरीफ सहित नगर परिषद इस्लामपुर, राजगीर तथा हिलसा में नगर जनसंवाद (मोहल्ला सभा) का आयोजन किया जायेगा. इस कार्यक्रम का उद्देश्य नगर निगम क्षेत्र तथा नगर परिषद क्षेत्र के नव विस्तारित क्षेत्रों में नागरिक सुविधाओं की उपलब्धता एवं विकास कार्यों के शीघ्र एवं समुचित कार्यान्वयन करना है. इस नगर जनसंवाद कार्यक्रम का आयोजन 15 अप्रैल से 25 अप्रैल के बीच आयोजित किया जायेगा. इसके लिए नगर निगम बिहारशरीफ के द्वारा तिथिवार तथा वार्ड की सूची भी जारी कर दी गयी है. नगर निगम बिहारशरीफ के कुल सात नव विस्तारित वार्डों में यह नगर जनसंवाद कार्यक्रम आयोजित की जायेगी. इस कार्यक्रम में सहयोग प्रदान करने के लिए जिला शिक्षा पदाधिकारी के द्वारा नगर निगम क्षेत्र के कुल आठ स्कूलों के प्रधानाध्यापकों को कार्यक्रम की निर्धारित तिथि को विद्यालय खुला रखकर कार्यक्रम में सहयोग प्रदान करने का निर्देश दिया गया है. शहरीकरण के क्रम में ऐसे क्षेत्र जिनम नागरिक सुविधाओं जैसे आवास, पथ, नाला, पार्क, स्ट्रीट लाइट, बहुउद्देशीय सम्राट अशोक भवन, घाट, मोक्ष धाम, स्टार्म वॉटर, ड्रेनेज, जलापूर्ति, शौचालय एवं सिवरेज आदि का उन्नयन किया जायेगा. इसी क्रम में नगर निगम क्षेत्र के विभिन्न विद्यालयों के परिसर में इस नगर जनसंवाद कार्यक्रम का आयोजन किया जायेगा. निर्धारित तिथि को आयोजित होने वाले नगर जन संवाद कार्यक्रम में रहकर संबंधित विद्यालय के प्रधानाध्यापक अपेक्षित सहयोग प्रदान करेंगे. जिले के अन्य नगर परिषद क्षेत्र राजगीर, हिलसा तथा इस्लामपुर में भी जनसंवाद कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा. इसके लिए जिला पदाधिकारी के द्वारा नोडल पदाधिकारी तथा जिला स्तरीय पदाधिकारियों की प्रतिनियुक्ति कर दी गयी है. इस नगर जनसंवाद कार्यक्रम की तिथि सभा स्थल एवं समय की जानकारी जनप्रतिनिधियों को पूर्व में ही दे दी गयी है. इन तिथियां में आयोजित होगी नगर जनसंवाद कार्यक्रम 15 अप्रैल को वार्ड नंबर एक राजपूत टोला, यादव टोला, महतो टोला, रविदास टोला तथा पासवान टोला के लिए नगर जनसंवाद का आयोजन प्राथमिक विद्यालय पचासा में. दूसरे शिफ्ट में इसी दिन वार्ड नंबर 5 के 17 नंबर तालाब पर तथा हेगनपुरा के लिए उत्क्रमित मध्य विद्यालय तालाब पर नगर जनसंवाद का आयोजन किया जायेगा. 16 अप्रैल को वार्ड नंबर 47 के खरजम्मा तथा गुफा पर के लिए सोनू जी के दलान के पास तथा द्वितीय शिफ्ट में वार्ड नंबर 47 के ही साठोपुर, काको बीघा, सर्वोदय नगर तथा मघड़ा सराय के लिए प्राथमिक विद्यालय मघड़ा सराय में जनसंवाद कार्यक्रम का आयोजन होगा. इसी प्रकार 17 अप्रैल को भी वार्ड नंबर 47 के जमाली चक स्थित प्राथमिक विद्यालय जमाली चक में तथा वार्ड नंबर 48 मघड़ा के लिए मां शीतला धर्मशाला मघड़ा में जन संवाद का आयोजन होगा. 19 अप्रैल को वार्ड नंबर 49 के चक रसलपुर, सिपाह तथा राणा बीघा के लिए वृद्ध जन आश्रम स्थल राणा बीघा में जबकि द्वितीय शिफ्ट में वार्ड नंबर 50 के विजवन पर के लिए प्राथमिक विद्यालय विजवन पर में जन संवाद कार्यक्रम होगा. 21 अप्रैल को वार्ड नंबर 50 के अयोध्या नगर के लिए संजय जी के मकान में अयोध्या नगर तथा द्वितीय शिफ्ट में वार्ड नंबर 50 के शहजादपुर के लिए प्राथमिक विद्यालय शहजादपुर में जन संवाद होगा. 22 अप्रैल को वार्ड नंबर 50 के कोसूक के लिए सामुदायिक भवन कोसुक में जबकि द्वितीय शिफ्ट में वार्ड नंबर 50 के लंगरी बीघा स्थित हनुमान मंदिर पानी टंकी के पास होगा. 24 अप्रैल को वार्ड नंबर 51 के चैनपुरा तथा गंगानगर के लिए उर्दू प्राथमिक विद्यालय चैनपुरा में जबकि द्वितीय शिफ्ट में वार्ड नंबर 51 के ही सोरावी पर, गंज पर तथा नवी नगर के लिए प्राथमिक विद्यालय नवीनगर में आयोजन होगा. 25 अप्रैल को वार्ड नंबर 51 के कल्याणपुर, तेलिया खंधा तथा भट बीघा के लिए प्राथमिक विद्यालय भट बीघा में जबकि द्वितीय शिफ्ट में वार्ड नंबर 51 के ही तकिया कला, वजीरपुर तथा चक दिलावर के लिए सामुदायिक भवन चक दिलावर में जन संवाद कार्यक्रम का आयोजन होगा. इसी प्रकार इस्लामपुर नगर परिषद के छह वार्ड में 15 से 19 अप्रैल तक तथा राजगीर के तीन वार्ड में 15 से 17 अप्रैल तक नगर जनसंवाद कार्यक्रम का आयोजन किया जायेगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है