इसलामपुर. स्थानीय विधायक राकेश कुमार रौशन ने गुरुवार को प्रखंड राजद कार्यालय में प्रेस कॉन्फ्रेंस कर अपने पांच साल के कार्यकाल का रिपोर्ट कार्ड जनता के सामने रखा. उन्होंने बताया कि 2020 से 2025 के बीच विधायक कोष से 348 योजनाएं, ग्रामीण कार्य विभाग से 57 नई सड़कों का निर्माण, 145 सड़कों की मरम्मति, 13 विद्यालय भवनों का निर्माण, लघु सिंचाई की 11 योजनाएं, 20 पुलों का निर्माण और कई स्वास्थ्य केंद्र खोले गए. विधायक ने कहा कि संघर्ष के बावजूद इसलामपुर को अनुमंडल बनाने, नेताजी सुभाष हाई स्कूल और श्री सुखदेव एकेडमी के मैदान में स्टेडियम निर्माण तथा तेल्हाड़ा में महोत्सव की स्वीकृति नहीं मिल सकी. उन्होंने आरोप लगाया कि एनडीए शासनकाल में 20 वर्षों तक क्षेत्र उपेक्षित रहा, न तो कोई महाविद्यालय खुला, न आईटीआई, न इंजीनियरिंग कॉलेज. उन्होंने जनता से अपील की कि एक बार फिर आशीर्वाद दें, ताकि क्षेत्र का और विकास किया जा सके. इस मौके पर प्रखंड अध्यक्ष मो. इसराइल, विधायक प्रतिनिधि उपेंद्र यादव, भाकपा माले नेता प्रमोद यादव, जनार्दन प्रसाद समेत कई लोग उपस्थित रहे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

