22.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

विधायक ने इसलामपुर में कार्यालय का किया उद्घाटन

स्थानीय नगर के काली स्थान के पास प्रखंड कार्यालय के नजदीक रविवार को नव निर्वाचित जदयू विधायक रूहैल रंजन ने क्षेत्र की जनता के कार्यों के निष्पादन में सहयोग के लिए एक कार्यालय का उदघाटन किया.

इस्लामपुर. स्थानीय नगर के काली स्थान के पास प्रखंड कार्यालय के नजदीक रविवार को नव निर्वाचित जदयू विधायक रूहैल रंजन ने क्षेत्र की जनता के कार्यों के निष्पादन में सहयोग के लिए एक कार्यालय का उदघाटन किया. विधायक ने कार्यालय का नामकरण जन सहयोग कार्यालय रखा. उद्घाटन के बाद विधायक रुहैल रंजन ने कहा कि जनता की समस्याओं को लेकर मैं सदैव तत्पर रहूंगा. मैं स्वयं सप्ताह में दो या तीन दिन बैठकर जनता की समस्याओं को दूर करने का प्रयास करेंगे. उन्होंने इसलामपुर प्रखंड के सभी शहरी एवं ग्रामीण जनता से अनुरोध किया है कि आप लोग के पास जो भी समस्या या सुझाव है. इस कार्यालय में आकर साझा कर सकते हैं. विधायक ने कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का सोच है कि सरकार द्वारा चलाए जा रहे हर लोक कल्याणकारी योजना का लाभ समाज के अंतिम व्यक्ति तक पहुंचे. एनडीए सरकार में जो बिहार में विकास का काफी काम हुआ है. आगे भी विकास का काम लगातार जारी रहेगा. उन्होंने कहा कि क्षेत्र के लोगो को जन सहयोग कार्यालय के उद्घाटन होने से लोगों को काफी लाभ मिलेगा. साथ ही उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के द्वारा महिलाओं के रोजगार के लिए जीविका के माध्यम से महिलाओं के खाते में दस -दस रूपया दिया गया. ताकि महिलाएं आत्मनिर्भर बन सके. वही वृद्वजनों एवं विधवाओं को चार सौं रूपया से बढ़ाकर ग्यारह सौ रुपया पेंशन कर दिया गया. तथा 125 यूनिट बिजली फ्री की गई. सात निश्चय योजना के तहत नल जल सहित अन्य योजनाओं से लोग लाभान्वित हो रहे. इस अवसर पर जदयू प्रखंड अध्यक्ष सह उप मुख्य पार्षद तनवीर आलम, भाजपा किसान मोर्चा के जिलाध्यक्ष महेंद्र सिंह यादव, भाजपा के पूर्व जिला महामंत्री विजय विश्वकर्मा, जद यू नेता शैलेन्द्र कुमार सिंह, विनय सिंह, सुरेन्द्र प्रसाद, वीरेंद्र प्रसाद, कौशलेन्द्र शर्मा, रीतेश गांधी, संजय अग्रवाल सहित कई लोग उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel