परवलपुर. शनिवार की देर रात्रि एक बजे के लगभग परवलपुर थाना क्षेत्र के बदौनी गाँव के समीप बाबा लाइन होटल के समीप खड़ी एक 12 चक्का ट्रक को अपराधियों ने ले उड़ा. गाड़ी औनर बदौनी गाँव निवासी प्रीति कुमारी ने बताया कि ट्रक में जीपीएस लगा था उसी लोकेशन के आधार पर गाड़ी बरामद किया गया. उन्होंने बताया कि ट्रक स्टार्ट कर पहले एकंगरसराय की ओर अपराधी ले गया. कुछ आगे बढ़ने के बाद ओप पेट्रोल पंप के समीप से ट्रक को घुमाकर बिहारशरीफ, नूरसराय, निजांय, गोनांवा होते हुए हरनौत के समीप कल्याण बिगहा के ग्रामीण पथ में जाकर खड़ी कर अपराधी फरार हो गया. ग्रामीणों की सूझबूझ से ट्रक को बरामद कर लिया गया है. थानाध्यक्ष अजीत कुमार ने बताया कि अपराधियों को शिनाख्त कर बहुत जल्द गिरफ्तार कर लिया जाएगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

