24.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

छापेमारी में शराब के साथ धराया आरोपित, उसी दिन जांच-पड़ताल के दौरान छूटा

जिले के बरबीघा थाने के एक गांव से शराब के साथ पकड़ा गया आरोपित महज 24 घंटे के अंदर ही थाने से छूट गया.

बरबीघा. जिले के बरबीघा थाने के एक गांव से शराब के साथ पकड़ा गया आरोपित महज 24 घंटे के अंदर ही थाने से छूट गया. एक हाइ प्रोफाइल फोन और देखते ही देखते सब कुछ बदल गया. यह मामला अब आम लोगों के बीच चर्चा का विषय बन गया है. यह पूरा मामला बरबीघा के पिंजडी गांव से जुड़ा है. सोमवार की रात्रि बरबीघा थाना पुलिस को सूचना मिली कि पिंजड़ी गांव के रहने वाले रामउदय सिंह के पुत्र रौशन कुमार शराब छुपा कर रखा है. सूचना मिलते ही बरबीघा थाना के सब इंस्पेक्टर कौशर आलम दलबल के साथ गांव पहुंच गये. पुलिस द्वारा घेराबंदी करके जांच शुरू की गयी. कथित तौर पर आरोपित के घर से कुछ फीट की दूरी पर स्थित दालान के अंदर रखे भूसे के ढेर से पुलिस ने देसी शराब बरामद किया. पुलिस ने कुल लोकल बोतल में बंद 12 लीटर देसी शराब बरामद किया. फिर क्या था पुलिस शराब के साथ रौशन कुमार को पकड़कर थाने लेकर चली गयी. मंगलवार की सुबह इस मामले में सब इंस्पेक्टर कौशर आलम के बयान पर बरबीघा थाना अध्यक्ष गौरव कुमार ने आरोपित रौशन के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज कर दिया.

प्राथमिकी के बाद शुरू हुआ असली खेल : रौशन कुमार के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज होने के बाद काफी संख्या में ग्रामीण लोग थाने पहुंचने लगे. ग्रामीणों का कहना था कि विरोधियों के द्वारा रौशन कुमार को फंसाने की कोशिश की गयी है. सूत्रों के मुताबिक इसी बीच जिले के वरीय पदाधिकारी को एक हाइ प्रोफाइल फोन जाता है. तुरंत मामले पर संज्ञान लेते हुए एएसपी खुद जांच करने के लिए गांव पहुंचते हैं. एएसपी डॉ राकेश कुमार के मुताबिक गांव पहुंचते ही सैकड़ों की संख्या में ग्रामीण उन्हें घेर लेते हैं. ग्रामीण एक सुर में कहने लगते हैं कि रौशन कुमार को फंसाया जा रहा है. कथित तौर पर आरोपित का पारिवारिक बैकग्राउंड बहुत ही अच्छा है. उनके बाबा शिक्षक रहे हैं. उनके पिताजी गांव के एक सभ्य आदमी और मेहनती किसान है. फिर क्या था एएसपी साहब ग्रामीणों के बयान से संतुष्ट हो जाते हैं. इसके बाद उनके आदेश पर थाने की हाजत में बंद रौशन कुमार को छोड़ दिया गया.

क्या कहते हैं अधिकारी

मामले को लेकर एएसपी डॉक्टर राकेश कुमार का कहना है कि प्रथम दृष्टया यह मामला शराब रखकर फंसाने का प्रतीत हो रहा है. फिलहाल आरोपित को थाने से छोड़कर मामले में पूरी अनुसंधान शुरू कर दी गयी है. जांच में फिलहाल यह मामला ही संदेहास्पद है. किसी ने शराब रखकर पुलिस को सूचना दिया है. ऐसी स्थिति में फिलहाल रौशन कुमार को छोड़ दिया गया है. आगे अनुसंधान एवं जांच की कार्रवाई जारी है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel