शेखपुरा. बिहार राज्य अराजपत्रित कर्मचारी महासंघ का शिष्टमंडल प्रताड़ना के खिलाफ शेखपुरा डीएम से मिलकर गुहार लगाई है. इस मौके पर महासंघ के जिलाध्यक्ष सुनील कुमार नीरज ,सचिव अनिल कुमार, उपाध्यक्ष राजीव कुमार ने सौहार्दपूर्ण वातावरण में डीएम से मिलकर अपनी बात रखी. मौके पर महासंघ के नेताओं ने पत्रकारों को बेगूसराय जिले में कार्यरत कर्मचारी की प्रताड़ना को लेकर संघ के राजव्यापी कार्यक्रम की जानकारी दी. इस मौके पर संघ के नेताओं ने कहा कि बेगूसराय डीएम के द्वारा लगातार स्थानीय कर्मचारी को प्रताड़ित किया जा रहा है. कार्य दिवस से अधिक समय तक काम लेना,अमर्यादित व्यवहार एवं मानसिक रूप से प्रताड़ित करना सहित अन्य बिंदुओं को लेकर अपनी बात रखी. उन्होंने यह भी कहा कि बेगूसराय डीएम के इस प्रताड़ना पर अंकुश लगाने को लेकर महासंघ पूरी तरह सक्रिय है. ऐसी स्थिति में राज्यव्यापी निर्णय के आलोक में बिहार के सभी जिले में जिलाधिकारी के माध्यम से बिहार के मुख्य सचिव को अपनी मांग पत्र सौंपने का निर्णय लिया गया. इसी निर्णय के आलोक में बुधवार को संघ ने शेखपुरा डीएम आरिफ हसन से मुलाकात कर अपनी बात रखी. मौके पर डीएम आरिफ अहसन ने कहा कि शेखपुरा में एक बेहतर माहौल और समन्वय के साथ सरकारी कामकाज के अलावे आम जनों की समस्याओं को दूर किया जायेगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

