10.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

हिलसा खाखी बाबा ठाकुरबारी न्यास समिति की हुई बैठक

गुरुवार को हिलसा खाखी बाबा ठाकुरबारी न्यास समिति के ठाकुरबारी परिसर में न्यास समिति के अध्यक्ष सह अनुमंडल पदाधिकारी प्रवीण कुमार की अध्यक्षता में दुकानदार व ठाकुरबाड़ी के पुजारी के बीच बैठक किया गया.

हिलसा. गुरुवार को हिलसा खाखी बाबा ठाकुरबारी न्यास समिति के ठाकुरबारी परिसर में न्यास समिति के अध्यक्ष सह अनुमंडल पदाधिकारी प्रवीण कुमार की अध्यक्षता में दुकानदार व ठाकुरबाड़ी के पुजारी के बीच बैठक किया गया. आमदनी के बावजूद ठाकुरबाड़ी के संचलान की लचर होती जा रही व्यवस्था को देख बैठक के दौरान कई महत्वपूर्ण विषयों पर चर्चा की गई. हिलसा शहर की ह्रदयस्थली में खाखी बाबा ठाकुरबाड़ी अवस्थित है. आमजन इस जगह को खाखी चौक के नाम से भी जानते हैं. ठाकुरबाड़ी में 100 से अधिक दुकान एवं गोडाउन है. एसडीओ प्रवीण कुमार ने कहा कि यह ठाकुरबाड़ी की देखरेख पहले यहां के महंथ के द्वारा किया जाता था. ठाकुरबाड़ी के बेहतर संचालन के लिए 2022 में एक धार्मिक न्याय समिति कमेटी का गठन किया गया था. तब से सभी दुकानदारों को कमेटी का अकाउंट पर ही पैसा डालने को कहा गया था. उन्होंने कहा कि वित्तीय वर्ष 2025 शुरू होने से पहले दुकानदारों के ठाकुरबारी परिसर में दुकान व गोडाउन का किराया जल्द से जल्द कमेटी का अकाउंट पर जमा कर दें. ताकि ठाकुरबारी में मूलभूत सुविधा दिया जा सके. अगर आप लोग कमेटी के अकाउंट के अलावा अगर किन्ही को पैसा देते हैं तो वह मान्य नहीं होगी. इसके लिए एक ऐप बनाया गया है. ठाकुरबारी परिसर में कुल 95 लोगों के द्वारा दुकान व गोडाउन लिए है. सभी को ऑनलाइन सर्वे के माध्यम से ऐप से जोड़ा जा रहा है. ताकि ऐप के माध्यम से किराया का पैसा समय से भुगतान कर सके. वही पुजारी के द्वारा ठाकुरबाड़ी में गौशाला बनाने का भी मांग रखी गई है. ठाकुरबारी का जमीन का भी अनुमंडल अधिकारी ने घूम-घूम कर निरीक्षण किया है वहीं दुकानदारों से भी बात कर समस्या से अवगत हुए हैं. इस मौके पर अनुमंडल कल्याण पदाधिकारी बृजेश कुमार मौर्य, सहायक नगर योजना पर्यवेक्षक रणबीर कुमार आदि मौजूद थे. फोटो प्रवीण कुमार एवं अनुमंडल कल्याण पदाधिकारी ब्रजेश कुमार मौर्य

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel