20.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

राष्ट्रीय वेंडर्स दिवस की तैयारी को लेकर बैठक

नालंदा के सिलाव में फुटपाथ दुकानदार अधिकार मंच शाखा की एक बैठक श्री हिंदी पुस्तकालय सिलाव में रविवार को आयोजित की गई.

सिलाव. नालंदा के सिलाव में फुटपाथ दुकानदार अधिकार मंच शाखा की एक बैठक श्री हिंदी पुस्तकालय सिलाव में रविवार को आयोजित की गई. बैठक की अध्यक्षता शाखा अध्यक्ष मोहम्मद जावेद हुसैन ने की. इस अवसर पर मंच के राज्य समन्वयक और भाजपा नेता डॉ. अमित कुमार पासवान ने फुटपाथ दुकानदारों के अधिकारों की रक्षा पर चर्चा की. उन्होंने कहा कि नगर प्रशासन द्वारा फुटपाथ दुकानदारों को अतिक्रमण के नाम पर परेशान किया जाता है, लेकिन पथ विक्रेता कानून 2014 के तहत नगर विकास विभाग द्वारा अंतरराष्ट्रीय पर्यटन स्थलों जैसे नालंदा, पावापुरी, गिरियक और बिहार शरीफ में दुकानदारों के लिए बेंडिंग जोन बनाकर उन्हें पुनः बसाने की प्रक्रिया तेज की गई है. डॉ. पासवान ने बताया कि सिलाव में कार्यपालक पदाधिकारी राजेश गिरी द्वारा स्थल चयनित किया गया है और राजगीर तथा गिरियक में भी इसी प्रकार की पहल की जा रही है. उन्होंने यह भी बताया कि फुटपाथ दुकानदारों को स्वरोजगार में सहायता मिल सके, इसके लिए यह कदम उठाया जा रहा है. इसके साथ ही, डॉ. पासवान ने आगामी 18 जनवरी 2025 को राजगीर में राष्ट्रीय वेंडर्स दिवस के अवसर पर एक अभिनंदन समारोह आयोजित करने की घोषणा की. इस कार्यक्रम में बिहार के मंत्री, विधायक और अन्य सम्मानित व्यक्तियों के शामिल होने की संभावना है. इस अवसर पर बैठक में मंच के नवनिर्वाचित कार्यकारी अध्यक्ष राहुल कुमार, मोहम्मद इसराइल, मोहम्मद जावेद, हीरा प्रसाद ,मंजू देवी ,सुनीता देवी, पची परवीन ,मनोज कुमार, अरशद इमाम, परवेज प्रसाद, लाल बाबू, विजय कुमार सहित सैंकड़ो दुकानदार मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel