शेखपुरा. सदर अस्पताल शेखपुरा में हरेक बुधवार को मेदांता हॉस्पिटल के विशेषज्ञ डॉक्टर अपना योगदान दे रहे हैं. जिनमें हर्दय रोग, न्यूरो और कैंसर जैसे रोगों की मुफ्त जांच कराई जा सकती है. मेदांता के डॉक्टर के द्वारा बुधवार को सदर अस्पातल में कैंसर जांच शिविर का आयोजन किया गया .जिसमें मेदांता हॉस्पिटल के डॉक्टर नवीन नयन ने मरीजों की चिकित्स्यीय जांच की. इस दौरान तीन लोगों की जांच में एक एक कैंसर पॉजिटिव पेशेंट पाया गया. इस संबंध में बताया गया कि सदर अस्पताल शेखपुरा में अब हर एक बुधवार को मेदांता के किसी न किसी विशेषज्ञ डॉक्टर की सेवा दी जा रही है. इस संबंध में मोहम्मद रियाज कुरैशी ने बताया कि महीने के पहले बुधवार को हृदय रोग विशेषज्ञ डॉ सुमन प्रकाश, दूसरे बुधवार को न्यूरो रोग विशेषज्ञ अबता यदुनंदन बच्चन, तीसरे बुधवार को कैंसर रोग विशेषज्ञ नवीन नयन और महीने के अंतिम चौथे बुधवार को दो चिकित्सक डॉ माला सिन्हा, ग्यानिक ओंकॉलोजी ,डॉ तंजीलूर रहमान यूरोलोजी कैंसर रोग विशेषज्ञ सदर अस्पताल में आकर मरीजों की मुफ्त जांच कर रहे हैं. जिसका लाभ लोग आसानी से ले सकते हैं. इस संबंध में डॉक्टर नवीन नयन ने बताया कि बदलते खान-पान और जीवन शैली के कारण बड़ी संख्या में लोग गंभीर रोग से ग्रसित हो रहे हैं. जांच कराकर समय पर समुचित इलाज से मरीजों को इस रोग से निदान दिलाया जा सकता है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

