शेखपुरा. दिन भर चमचमाती धूप के कारण जिले का तापमान पिछले 24 घंटे में दो डिग्री सेंटीग्रेड से ज्यादा बढ़ गया. जिससे लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ा. यह तापमान आने वाले दिनों में भी जारी रहने की संभावना है. हालांकि, पिछले दिनों तेज हवा के साथ रूक- रूक कर हो रही बारिश के कारण जिले का मौसम काफी सुहावना बना हुआ था. तापमान भी नीचे दर्ज किया जा रहा था. तेज हवा के कारण भी लोगों को मौसम सुहावना लग रहा था. शनिवार को जिले का अधिकतम तापमान 38.1 डिग्री सेंटीग्रेड दर्ज किया गया. जबकि, न्यूनतम तापमान सवेरे में 24.4 डिग्री सेंटीग्रेड किया गया. मौसम विभाग द्वारा जारी नवीनतम जानकारी के अनुसार आने वाले 72 घंटे में तापमान में और वृद्धि की संभावना जताई गई है. पिछले दिनों रुक-रुक कर बारिश के कारण खेतों में पर्याप्त नमी प्राप्त हो गई है. लेकिन, अभी भी जिले में शारदीय यानी खरीफ मौसम के लिए धान के बिचड़े और मक्का आदि लगाने का काम शुरू किया जाना बाकी है. शारदीय कृषि मौसम के शुरुआत के सबसे महत्वपूर्ण रोहणी नक्षत्र के बीत जाने के बाद भी अभी खेती किसानी के काम में यहां तेजी नहीं देखी जा रही है. मौसम विभाग द्वारा इस साल मानसून की अच्छी बारिश की भविष्यवाणी की गई है. मानसून भी समय के पूर्व ही पहुंचने की संभावना जताई गई है. कृषि विभाग द्वारा इसे लेकर सभी तैयारियां तेज कर दी गई है. जिला कृषि विज्ञान केंद्र द्वारा भी किसानों को जागरूक करने को लेकर गांव गांव जाकर शिविर आयोजित कर जानकारी प्रदान करने का प्रयास किया जा रहा है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है