20.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

स्वरोजगार फुटपाथ दुकानदार संघ के अध्यक्ष बने मनोज

राजगीर फुटपाथ दुकानदार संघ दो फाड़ हो गया है. रोपवे क्षेत्र के फुटपाथ दुकानदारों द्वारा आम सभा आयोजित कर सोमवार को नये कार्यकारी समिति का गठन किया गया है। संगठन का नाम फुटपाथ दुकानदार संघ की जगह स्वरोजगार फुटपाथ दुकानदार संघ रखा गया है. टमटम युनियन के अध्यक्ष अधिवक्ता मनोज कुमार सिंह को इस संघ का अध्यक्ष चुना है.

राजगीर. राजगीर फुटपाथ दुकानदार संघ दो फाड़ हो गया है. रोपवे क्षेत्र के फुटपाथ दुकानदारों द्वारा आम सभा आयोजित कर सोमवार को नये कार्यकारी समिति का गठन किया गया है। संगठन का नाम फुटपाथ दुकानदार संघ की जगह स्वरोजगार फुटपाथ दुकानदार संघ रखा गया है. टमटम युनियन के अध्यक्ष अधिवक्ता मनोज कुमार सिंह को इस संघ का अध्यक्ष चुना है. कार्यकारिणी समिति में अधिवक्ता मनोज कुमार सिंह के अलावे मनोज चौधरी को उपाध्यक्ष, सौरभ कुमार सैनी को सचिव, पप्पू कुमार को उपसचिव और अमरीश पंडित को कोषाध्यक्ष चुना गया है. संघ के पदाधिकारियों के सहयोग के लिए दयानंद कुमार को सोमवार, मोहन कुमार को मंगलवार , शैलेंद्र कुमार को बुधवार, विपिन साव को गुरुवार, शुक्रवार को पारमुनि देवी, लीला देवी को शनिवार एवं रविवार का दायित्व अशोक सिंह को सौंपा गया. इस अवसर नव मनोनीत अध्यक्ष अधिवक्ता मनोज कुमार सिंह ने कहा कि प्रशासन की मनमानी के कारण रोपवे क्षेत्र के फुटपाथ दुकानदार बेरोजगारी का दंश झेल रहे हैं.

आमसभा में झूला क्षेत्र के लगभग दो सौ फुटपाथ दुकानदार शामिल हुये. बैठक में संघ को मजबूत करने पर जोर दिया गया. संघ की सदस्या लीला देवी एवं अन्य ने अपनी हक के लिये आन्दोलन करने और ईंट से ईंट बजाने का एलान किया गया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel