29.3 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

कमासी मुहल्ले में सेना के जवान के बंद घर में भीषण चोरी

शहर के कमासी मुहल्ले में चोरों ने एक आर्मी जवान के घर से लाखों रुपये की संपत्ति चुरा ली. चोरी की घटना की जानकारी तब मिली जब शुक्रवार की सुबह बंद पड़े घर का लोगों ने ताला टूटा हुआ देखा.

शेखपुरा. शहर के कमासी मुहल्ले में चोरों ने एक आर्मी जवान के घर से लाखों रुपये की संपत्ति चुरा ली. चोरी की घटना की जानकारी तब मिली जब शुक्रवार की सुबह बंद पड़े घर का लोगों ने ताला टूटा हुआ देखा. सुनसान बंद पड़े घर में चोरों ने ताला तोड़कर कमरे में रखे सोना-चांदी के जेवरात, कीमती बर्तन, विंडो एसी सहित अन्य घरेलू सामान को चुरा ले गए. इस सम्बन्ध में पीड़ित आर्मी जवान सुशील कुमार ने बताया कि वह वर्तमान में असम में अपनी ड्यूटी पर तैनात हैं. वह हाल ही में छुट्टी लेकर अपने घर शेखपुरा आए हुए थे. बृहस्पतिवार को वह अपने बच्चों के इलाज हेतु निकटवर्ती नालंदा जिले के बिहारशरीफ गए हुए थे. रात्रि में वहीं अपने रिश्तेदारों के घर रुक गए. सुबह जब पड़ोसियों ने उनके घर का मुख्य द्वार टूटा हुआ देखा तो तुरंत उन्हें इसकी जानकारी दी. जानकारी मिलने पर सुशील कुमार शेखपुरा अपने घर पहुंचे और तब चोरी की वारदात का खुलासा हुआ. चोरों ने घर का ताला तोड़कर लगभग दो लाख रुपये मूल्य के सोने-चांदी के जेवरात, कीमती बर्तन, विंडो एसी व अन्य जरूरी सामान को चुरा लिया है. घटना की सूचना तत्काल डायल 112 के माध्यम से पुलिस को दी गई. सूचना पर पहुंची पुलिस ने घटनास्थल का जांच पड़ताल की. पीड़ित आर्मी जवान ने टाउन थाना में लिखित आवेदन देकर कार्रवाई की मांग की है. पुलिस का कहना है कि मामले की जांच पड़ताल शुरू कर दी गई है जल्द ही चोरों को पकड़ लिया जायगा.पीड़ित आर्मी जवान सुशील कुमार ने बताया कि वह ड्यूटी पर अपने परिवार संग रहते हैं ऐसे में उनके घर पर ताला लगा ही रहता है. हाल में वह छुट्टी पर आए हुए थे. और बच्चे के इलाज के लिए बिहारशरीफ गए हुए थे इसी दौरान चोरों ने चोरी की वारदात को अंजाम दे दिया.

शेखपुरा-महुली सड़क पर रात में बाइक सवार से लूटपाट

अरियरी. दो बाइक पर सवार 4 की संख्या में सड़क लूटेरों ने अरियरी पेट्रोल पंप से 5 सौ मीटर उत्तर दिशा में पीछा करके एक बाइक सवार के साथ मारपीट कर लूटपाट की घटना को अंजाम दिया. इस घटना को लुटेरों ने रात्रि में अंजाम दिया. जब नगर थाना क्षेत्र के करिहो गांव निवासी शिवबालक मिस्त्री का पुत्र छोटू कुमार नवादा जिले के कौवाकोल से अपनी बाइक पर सवार होकर घर वापस लौट रहा था. तभी महुली बाजार से 2 बाइक पर सवार होकर पीछा कर रहे बदमाशों ने युवक को ओवरटेक का बाइक रुकवा कर मारपीट कर घायल कर दिया. साथ ही उसके होंडा एसपी साइन बाइक तथा दो हजार नकद रुपए के अलावा एक मोबाइल छीनकर महुली की ओर वापस लौट गए. उधर, घायल युवक को इलाज हेतु स्थानीय लोगों की सहायता से अस्पताल में भर्ती कराया गया. इस बाबत अरियरी थाना अध्यक्ष कौशलेंद्र कुमार ने बताया कि पीड़ित युवक की लिखित शिकायत पर 4 अज्ञात युवकों के विरुद्ध लूट से संबंधित एक प्राथमिकी दर्ज की गई है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel