सरमेरा. परिजन गोतिया के घर शादी विवाह में व्यस्त थे और घर के युवक की कुएं में गिरकर मौत हो गयी. घटना स्थानीय छोटी मिसियां गांव स्थित मंगलवार की रात्रि की है. पीड़ित परिजनों ने बताया कि सभी परिवार बगल के गोतिया के घर शादी समारोह में शामिल थे. इस बीच दिवंगत योगा केवट का 27 वर्षीय पुत्र रविंद्र केवट शौच के लिए निकला था. चलने फिरने के में अंधेरा रहने के कारण युवक कुएं में गिर गया. जिसके कारण चोटिल होकर कुएं में डूब गया. जिसके कारण उसकी मौत घटनास्थल पर हो गयी. काफी देर तक वापस नहीं लौटने पर खोजबीन के क्रम में कुएं में गिरे युवक पर ग्रामीणों की नजर गयी. कुएं से पीड़ित को निकालने के बाद सरमेरा स्थित सीएचसी लाया गया. जहां चिकित्सक ने उसे मृत घोषित कर दिया. थानाध्यक्ष इंस्पेक्टर साकेंद्र कुमार ने बताया कि मृतक की पत्नी संगीता कुमारी के लिखित बयान पर यूडी केस दर्ज किया गया है. पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया गया है. घटना के बाद परिजनों में कोहराम मचा हुआ है. मौके पर शादी की खुशियां मातम में बदल जाने से ग्रामीण भी मर्माहत हैं. शराब धंधेबाज गिरफ्तार शेखपुरा. उत्पाद विभाग की टीम ने छापामारी कर चेवाड़ा प्रखंड क्षेत्र के करंडे गांव से एक शराब कारोबारी को गिरफ्तार किया. शराब कारोबारी रामाश्रय राम का पुत्र राजो राम के रूप में चिह्नित किया गया. तलाशी के दौरान उसके कब्जे से चार लीटर देसी चुलाई शराब बारामद की गयी. इस संबंध में जानकारी देते हुए उत्पाद थानाध्यक्ष मो इमरान ने बताया कि गुप्त सूचना के आधार पर उत्पाद विभाग की टीम ने छापेमारी कर उसे शराब निर्माण करते हुए रंगे हाथ गिरफ्तार कर लिया. बाद में कड़ी सुरक्षा के बीच थाने में प्राथमिकी दर्ज करते हुए उसे उत्पाद मामलों की विशेष न्यायाधीश के समक्ष उपस्थित कराया गया. जहां से उसे 14 दिन की न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

