9.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

हर्षोल्लासपूर्वक मनाई गई प्रभु यीशु की जन्मोत्सव

जिले के ईसाई धर्मावलंबियों के द्वारा गुरुवार को भारी हर्षोल्लास के साथ प्रभु यीशु का जन्मोत्सव मनाया गया.

बिहारशरीफ. जिले के ईसाई धर्मावलंबियों के द्वारा गुरुवार को भारी हर्षोल्लास के साथ प्रभु यीशु का जन्मोत्सव मनाया गया. इस अवसर पर हजारों की संख्या में ईसाई धर्मावलंबी कैथोलिक चर्च देवी सराय पहुंचकर चर्च में कैंडल जलाकर पूजा अर्चना की. इसके पूर्व चर्च के फादर अनूप पीयूष के द्वारा प्रभु यीशु के अवतरण के बाद पूरी विधि विधान के साथ चर्च में पूजा अर्चना की. श्रद्धालुओं के द्वारा मंगल गीत गाकर प्रभु यीशु का जन्मोत्सव धूमधाम से मनाया गया. प्रभु यीशु के जन्म से जुड़े क्रिसमस त्योहार को लेकर भी लोगों में भारी उत्साह रहा. ईसाई धर्मावलंबियों ने एक दूसरे को क्रिसमस की बधाइयां दी. भारी संख्या में श्रद्धालुओं के चर्च में पहुंचने से पूरे चर्च परिसर में मेला जैसा माहौल बना रहा. हालांकि लोगों की सुविधाओं को ध्यान में रखते हुए चर्च प्रशासन के द्वारा शाम 6:00 बजे तक ही चर्च में दर्शन- पूजन की अनुमति दी गई थी. क्रिसमस को लेकर कई दिन पूर्व से ही कैथोलिक चर्च देवी सराय में रंग- रोगन के साथ-साथ परिसर को रंग बिरंगी रोशनी तथा आकर्षक सजावट से सुशोभित किया गया था. क्रिसमस के अवसर पर यहां आयोजित मेले में जिले भर के ईसाई धर्मावलंबी जुट कर विशेष पूजा और प्रार्थना में भाग लिया. इस अवसर पर फादर अनूप पीयूष ने कहा कि प्रभु यीशू जन- मानस के लिए प्रेम, करुणा तथा शांति का संदेश लेकर धरती पर अवतरित हुए थे. मानवता के लिए उन्होंने स्वयं का बलिदान कर दिया था. आज के इस पवित्र दिवस पर हम सभी उनका बंदन तथा गुणगान कर उनके आदर्शों पर चलने का संकल्प लेते हैं. क्रिसमस पर भव्य मेले का आयोजन:- क्रिसमस के मौके पर गुरुवार को कैथोलिक चर्च देवी सराय में भव्य मेले का भी आयोजन किया गया. इस मेले में जिले भर के श्रद्धालु उपस्थित होकर मेले का भी आनंद उठाया. परिसर में बड़ी संख्या में खाने-पीने की चीजे की अस्थाई दुकानें ,खिलौने तथा श्रंगार आदि की दुकानों के साथ-साथ मनोरंजन के लिए झूले आदि की भी व्यवस्था की गई थी. हर जगह बच्चों तथा युवक- युवतियों की भीड़ लगी रही. प्रशासनिक व्यवस्था के बावजूद मुख्य मार्ग पर आवागमन काफी मुश्किल रहा. गौशाला के पास लगी रही भीड़:- श्रद्धालुओं के द्वारा चर्च परिसर में जन्म स्थान के रूप गौशाला का निर्माण किया गया था .ऐसी मान्यता है कि प्रभु यीशु का जन्म मध्य रात्रि में गौशाला में ही हुआ था. गौशाले में प्रभु यीशु के जन्म का दृश्य भी प्रदर्शित किया गया था. यहां पर श्रद्धालुओं की सर्वाधिक भीड़ लगी रही .लोग आकर्षक ढंग से सजाए गए गौशाले की फोटो अपने मोबाइल में कैद करते दिखे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel