बिहारशरीफ. शराब तस्करी के खिलाफ चल रही कार्रवाई के दौरान लहेरी थाना क्षेत्र के मंगला स्थान इलाके में शराब तस्करों ने पुलिस टीम पर हमला कर दिया. गुरुवार शाम को पुलिस टीम पर लाठी-डंडों से हमला हुआ, जिसमें सब इंस्पेक्टर चंदन कुमार का हाथ फ्रैक्चर हो गया. लहेरी थाना अध्यक्ष रंजीत कुमार रजक ने बताया कि पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि एक संदिग्ध व्यक्ति शराब की डिलीवरी करने जा रहा है. इस सूचना के आधार पर सब इंस्पेक्टर चंदन कुमार और नीतीश रंजन गश्ती दल के साथ मौके पर पहुंचे. पुलिस को देखते ही संदिग्ध व्यक्ति ने अपने हाथ में पकड़ी पॉलिथीन को फेंक दिया और उसे खदेड़कर पकड़ लिया. उसकी पहचान सूरज कुमार के रूप में हुई, जो मुंगेर जिले के रतनपुर गांव का निवासी है और दीपनगर थाना क्षेत्र के मघड़ा गांव में रह रहा है. इसके बाद कुछ अन्य लोग लाठी-डंडों के साथ पहुंचे और पुलिस टीम पर हमला कर दिया. इस दौरान सब इंस्पेक्टर चंदन कुमार गंभीर रूप से घायल हो गए और उनका हाथ फ्रैक्चर हो गया. इसके अलावा सब इंस्पेक्टर नीतीश रंजन को भी मामूली चोटें आईं. पुलिस ने मौके पर ही एक अन्य हमलावर आकाश कुमार को गिरफ्तार कर लिया. आकाश और सूरज दोनों सगे भाई हैं और शराब तस्करी में शामिल हैं. पुलिस ने दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया है. इस मामले में दो नामजद आरोपियों और एक अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गई है. तीसरे आरोपी की गिरफ्तारी के लिए पुलिस छापेमारी कर रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

