11.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

नये लेबर कोड का वाम दलों ने किया विरोध

नये लेबर कोड के विरोध और किसानों की समस्याओं को लेकर वाम दलों के ने पीएम का पुतला दहन किया.

शेखपुरा. नये लेबर कोड के विरोध और किसानों की समस्याओं को लेकर वाम दलों के ने पीएम का पुतला दहन किया. सीपीआई और विभिन्न श्रमिक संगठन के लोगों ने बुधवार को जोरदार प्रदर्शन किया. किसान नेता ललित शर्मा और सीपीएम जिला सचिव बीरबल शर्मा के नेतृत्व में कार्यकर्ताओं ने सीपीआई कार्यालय से जुलूस निकाला. जुलूस पटेल चौक, खंडपर, कटरा चौक होते हुए चांदनी चौक पहुंचा. यहां प्रदर्शनकारियों ने प्रधानमंत्री का पुतला जलाकर लेबर कोड वापस लेने तथा किसानों के हित में कानून लागू करने की मांग को लेकर नारे लगाए. नेताओं ने कहा कि यह विरोध केंद्रीय ट्रेड यूनियनों एवं किसान संगठनों द्वारा जारी देशव्यापी आंदोलन का हिस्सा है. जिला सचिव प्रभात पांडेय ने कहा केंद्र सरकार ने कोरोना काल में पारित चार लेबर कोड को अब लागू करने की अधिसूचना जारी कर मजदूरों के अधिकार कम करने का प्रयास किया है. उन्होंने कहा कि ये कानून पूंजीपतियों को लाभ पहुंचाने वाले हैं और इनके लागू होने से मजदूर वर्ग की कठिनाइयां बढ़ेंगी. वक्ताओं ने चेतावनी दी कि यदि लेबर कोड वापस नहीं लिया गया तो आंदोलन और तेज किया जाएगा. कार्यक्रम में प्रभात कुमार पांडेय, विश्वनाथ प्रसाद, अनिल कुमार दास, सुखदेव रविदास, कालेश्वर मांझी, सीता देवी सहित कई किसान व मजदूर नेता उपस्थित थे. प्रतियोगी परीक्षा के लिए अभ्यर्थियों को मिलेगा स्टडी किट, 3 दिसंबर तक करें आवेदन. शेखपुरा. जिले में विभिन्न प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रहे अभ्यर्थियों को स्टडी किट एवं टूल किट का लाभ मिलेगा. नियोजन सेवा विस्तार कार्यक्रम के तहत अभ्यर्थियों को रोजगार हेतु आवश्यक टूलकिट प्रदान की जाएगी. इसके लिए पात्र अभ्यर्थियों को 3 दिसंबर तक आवश्यक दस्तावेजों की छाया प्रति जिला नियोजनालय कार्यालय में जमा करनी होगी. टूलकिट उन्हीं अभ्यर्थियों को दी जाएगी जिन्होंने रोजगार हेतु मान्यता प्राप्त संस्थानों से इलेक्ट्रिशियन, इलेक्ट्रॉनिक्स, फिल्टर, मोबाइल रिपेयरिंग, प्लंबिंग, ब्यूटीशियन, घरेलू इलेक्ट्रॉनिक उपकरणों की मरम्मत, वाशिंग मशीन संचालन आदि में कम से कम तीन माह का प्रशिक्षण प्राप्त किया हो. इसके अतिरिक्त, प्रधानमंत्री कौशल विकास योजना, आरसीटी एवं जन शिक्षण संस्थानों जैसे अन्य मान्यता प्राप्त संस्थानों से भी तीन माह का प्रशिक्षण प्राप्त अभ्यर्थी आवेदन कर सकेंगे. अभ्यर्थियों को बीएससी, यूपीएससी, रेलवे एवं अन्य प्रतियोगी परीक्षाओं से संबंधित प्रमाणों का भी प्रस्तुतिकरण करना अनिवार्य होगा. इस योजना का लाभ 18 से 40 वर्ष आयु वर्ग के ऐसे अभ्यर्थियों को मिलेगा जिनकी वार्षिक पारिवारिक आय 3 लाख रुपये तक हो. चयन प्रक्रिया में दिव्यांगजन, ट्रांसजेंडर, अनुसूचित जाति/जनजाति तथा आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग के आवेदकों को प्राथमिकता दी जाएगी. आवेदन जमा करने की अंतिम तिथि 3 दिसंबर निर्धारित की गई है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel