इस्लामपुर. विधायक राकेश कुमार रौशन ने मंगलवार को अपने विधानसभा क्षेत्र के इस्लामपुर प्रखंड के दो महादलित टोला में करीब दो करोड़ रुपये की लागत से बनने वाली सड़क निर्माण कार्य का शिलान्यास किया. इस अवसर पर एक सभा हुई जिसकी अध्यक्षता इचहोस पंचायत के मुखिया युगेश्वर सिंह ने किया. मौके पर विधायक रौशन ने कहा कि इस महादलित टोला के सड़क की स्थिति काफी जर्जर थी जिसके निर्माण कार्य के लिए मैने अपने स्तर से प्रयास कर मुख्यमंत्री समग्र सड़क योजना अन्तर्गत करीब पचास लाख रुपये की लागत से इचहोस पंचायत के इचहोस गांव से महादलित वस्ती तक पथ निर्माण कार्य का शिलान्यास किया है जिसका जल्द ही निर्माण कार्य लग जायेगा. सभा को पूर्व मुखिया अनील यादव, नगर परिषद के राजद अध्यक्ष उपेंद्र् यादव सहित अन्य कई लोगों ने सभा को सम्बोधित किया. दूसरी ओर विधायक राकेश कुमार रौशन ने करीब एक करोड़ पचास लाख रुपये की लागत से सकरी पंचायत के सिलाव रोड से पटवारी नगर महादलित टोला तक पथ निर्माण कार्य की नारियल फोड़कर विधिवत पूजन कर आधारशिला रखी. दोनों गांवों में हुए सड़क निर्माण कार्यों के शिलान्यास होने से ग्रामीणों में उत्साह देखा गया. इस अवसर पर पंचायत समिति सदस्य सुधीर यादव सहित कई गणमान्य लोग उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

