बिहारशरीफ. हरनौत के अंचल कार्यालय के सीओ कक्ष में शनिवार को भूमि विवादों के निपटारे के लिए जनता दरबार का आयोजन किया गया. वहीं सीओ पुजा कुमारी ने बताया कि आयोजित इस दरबार में आपसी सहमति से पांच भूमि विवादों का समाधान किया गया. सीओ ने बताया की पहले यह जनता दरबार हरनौत थाना परिसर, तेलमर थाना , गोखुलपुर थाना समेत अन्य थाने में लगता था, लेकिन अब वरीय पदाधिकारी के निर्देश पर अंचल कार्यालय पर ही हर शनिवार को लगाया जाता है. उन्होंने बताया कि जनता दरबार में कुल दस भूमि विवाद संबंधी मामले आए थे. इनमें पांच मामलों का निष्पादन आपसी सहमति के आधार पर किया गया. कहा कि इन आयोजनों का मुख्य उद्देश्य लोगों को उनकी समस्याओं का त्वरित और आपसी सहमति से समाधान उपलब्ध कराना है. मौके पर हरनौत, तेलमर समेत विभिन्न थानों के थाना प्रभारी मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

