शेखपुरा. राष्ट्रीय विद्यालय ताइक्वांडो प्रतियोगिता में शेखपुरा की खिलाड़ी कृषिका राज अपना दमखम दिखाएगी. 69 वीं राष्ट्रीय विद्यालय ताइक्वांडो प्रतियोगिता बालिका वर्ग अंडर 19 का खेल जम्मू कश्मीर में 15 से 19 नवंबर को आयोजित किया जा रहा है. इसकी जानकारी शेखपुरा जिला ताइक्वांडो संघ के सचिव सह अंतरराष्ट्रीय कोच विश्वजीत कुमार ने कहा कि कृषिका राज राष्ट्रीय विद्यालय ताइक्वांडो प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए बिहार अंडर 19 बालिका आयु वर्ग में शामिल होने के लिए रवाना हुई. जम्मू कश्मीर के जम्मू यूनिवर्सिटी भगवती नगर इंडोर हॉल में अंडर 19 बालिका आयु वर्ग में ओवर 68 किलोग्राम भार में कृषिका राज बिहार टीम की तरफ से अपना हुनर दिखायेंगे. कृषिका राज सदर प्रखंड के चांडे गांव की निवासी है. इनके पिता संजीव कुमार पांडे और माता पार्वती कुमारी, दोनों ही पेशे से शिक्षक हैं. कृषिका स्थानीय संस्कार पब्लिक स्कूल शेखपुरा की नवमी कक्षा की छात्रा है, कृषिका राज से काफी उम्मीद है कि बिहार को मेडल देने में सफल होंगे साथ ही अपने जिला का नाम गर्व से उंचा करने का कार्य करेंगे. कृषिका के चयन पर शेखपुरा जिला के खेल पदाधिकारी सुजीत कुमार सुमन, जिला खेल प्रभारी राकेश कुमार, खेल शिक्षक राजनंदन शर्मा, विशाल कुमार, अजित कुमार, गौरव कुमार, ताइक्वांडो संघ के राष्ट्रीय प्रशिक्षक अमर कुमार, ट्रेजर रमाशंकर कुमार, उपाध्यक्ष शैलेंद्र कुमार, अजय कुमार चौरसिया, ताइक्वांडो प्रशिक्षक गौरव कुमार सहित अन्य ने प्रसन्नता जाहिर करते हुए जीत की शुभकामनाएं दी है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

