शेखपुरा. राजद नेता विद्यानंद चौहान के पुत्र अमित कुमार के अपहरण की घटना को अंजाम दिया गया .इस घटना को अंजाम नशेड़ी युवकों द्वारा दिया गया. हालांकि घटना के बाद त्वरित एक्शन में आई पुलिस ने कई जगहों पर समय रहते छापेमारी शुरू कर दी ,जिसके बाद शाम होते-होते अपहृत युवक को बरामद कर लिया गया और घटना को अंजाम देने में सम्मिलित एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया, जबकि, इस घटना में संलिप्त अन्य युवक भागने में सफल रहे . इस घटना में अपहृत युवक व अरियरी प्रखंड अंतर्गत कसार थाना क्षेत्र के लक्ष्मीपुर गांव निवासी राजद नेता विद्यानंद चौहान के पुत्र अमित कुमार ने बताया कि बीते दिन शुक्रवार को दिन में वह दल्लू चौक से ईरिक्शा पर सवार होकर मेंहुस रोड रहे में जा रहे थे ,तभी रसलपुर गांव से पहले अमित ई रिक्शा से उतरा. जिसके बाद वहां साइकिल से दो युवक आए और अचानक उससे बदतमीजी करने लगे. इसके बाद उन लड़कों ने किसी को फोन किया, जिसके बाद दो बाइक पर सवार कुल चार युवक वहां आए और जबरदस्ती अमित को बाइक पर बैठाकर वहां से कुछ दूर ले जाकर एक खन्धे में रखा. अपहृत युवक ने बताया कि इस घटना में साइकिल सवार युवक तो वहां से चले गए परंतु बाइक पर सवार कुल चार लोग उन्हें मुरारपुर और रसलपुर खन्धे में एक जगह से दूसरे जगह तक ले जाते रहे और अपने किसी दोस्त और रिश्तेदार को फोन कर जल्द से जल्द पैसा मंगाने की बात कहने लगे .अमित ने बताया कि उन्हें अगवा करने वाले सभी युवक नशेड़ी प्रतीत हो रहे थे. शुरुआत में तो उन्होंने 10 हजार मंगाने की धमकी दी परंतु जब अमित की बात अपने बड़े भाई से फोन पर हुई तो उन लोगों ने उसे कोई बहाना बताकर 20 हजार रुपये तुरन्त अमित के ही नम्बर पर मंगाने को कहा. इस दौरान वे लोग अमित के साथ मारपीट भी कर रहे थे. अमित के बड़े भाई ने बताया कि जैसे ही उसके छोटे भाई ने एकदम तुरंत किसी काम से 20 हजार रुपये भेजने को कहा और अपनी स्थिति को स्पष्ट नहीं किया तो अपहरण की घटना की उन्हें पूरी तरह आशंका हो गई. बीच-बीच में उनके भाई का मोबाइल भी स्विच ऑफ हो रहा था. इसके साथ ही उनका भाई इंटरमीडिएट का स्टूडेंट है और अचानक इतनी बड़ी रकम एकदम तुरंत से भेजने की बात ने लगभग पूरे मामले को स्पष्ट कर दिया था. बड़े भाई ने कुछ देर में पैसा व्यवस्था कर भेजने की बात कही. इसके साथ ही इसकी सूचना शेखपुरा थाने को भी दी .इसके बाद ही पूरा प्रशासनिक महकमा हरकत में आ गया और लोकेशन के आधार पर छापेमारी शुरू कर दी. कुछ ही देर के बाद अमित को रसलपुर खन्धे से बरामद कर लिया गया जबकि इस दौरान वहां एक अपहरण कर्ता को गिरफ्तार कर लिया गया ,जबकि उसके साथ मौजूद अन्य सभी किसी तरह भाग निकलने में सफल रहे. हालांकि पुलिस इस घटना को अंजाम देने में संलिप्त अन्य तक भी पहुंचने में जुट गई है. बताया जाता है की घटना को अंजाम देने वाले सभी युवक कम उम्र के थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है