शेखपुरा. जिले के दोनों विधानसभा क्षेत्र में जदयू की शानदार जीत हासिल हुई. शेखपुरा विधानसभा क्षेत्र में जहां जदयू प्रत्याशी रणधीर कुमार सोनी की शानदार वापसी हुई तो वहीं बरबीघा के डॉ पुष्पंजय की जय जय रही. शेखपुरा से जदयू के टिकट पर चुनाव लड़ रहे पूर्व विधायक व जदयू जिलाध्यक्ष रणधीर कुमार सोनी ने कुल 82922 वोट लाकर शानदार प्रदर्शन किया. जबकि बरबीघा के पुष्पंजय ने कुल 61882 वोट प्राप्त करते हुए जीत हासिल किया. जिला के दोनों विधानसभा क्षेत्र के मतदाताओं ने इस बार बर्ष 2010 को दोहराते हुए दोनों सीट फिर से जदयू की झोली में दाल दिया है. उल्लेखनीय है कि 2010 में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के चेहरे पर शेखपुरा विधानसभा क्षेत्र के मतदाताओं ने रंधीर कुमार सोनी को जीत का सेहरा पहनाया था.जबकि,बरबीघा विधानसभा क्षेत्र के मतदाताओं ने गजानंद शाही उर्फ़ मुन्ना शाही को जीत का तोफहा दिया था. उसके बाद 2015 और 2020 के विधानसभा चुनाव में शेखपुरा की जनता ने एक सीट एनडीए को तो दूसरी महागठबंधन को दिया. 2015 में शेखपुरा विधानसभा की जनता ने जदयू को फिर से जिताया.जबकि,बरबीघा की जनता ने कांग्रेस को पसंद किया.इसके बाद पुन 2020 में शेखपुरा विधानसभा से जदयू के बदले राजद को जीत का श्रेय मिला. एक बार फिर से शेखपुरा और बरबीघा की जनता ने जदयू प्रत्याशी को जीताकर विधानसभा भेजा है. पांच गुणा ज्यादा मत हासिल कर लिया हार का बदला
शेखपुरा विधानसभा चुनाव 2020 में राजद के विजय कुमार सम्राट ने जीत हासिल की थी. उन्होंने जदयू के रणधीर कुमार सोनी को 6116 वोटों के अंतर से हराया था.विजय कुमार को 56,365 वोट यानि 39.84 प्रतिशत मत मिले थे. जबकि, रणधीर कुमार सोनी को 50,249 वोट यानि 35.52 प्रतिशत मत मिले थे. इस चुनाव में राजद के विजय कुमार सम्राट को 60,375 को मत प्राप्त हुए .यह मत पिछले चुनाव की तुलना में लगभग चार हजार से अधिक मत मिले इसके बाबजूद उन्हें हार का सामना करना पड़ा. दूसरी ओर इस बार जदयू के रंधीर कुमार सोनी को 82,922 मत प्राप्त हुए जो पिछले चुनाव से लगभग 33 हजार ज्यादा है.
कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच संपन्न हुआ मतगणना
शेखपुरा के जवाहर नवोदय विद्यालय में कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच मतगणना का कार्य संपन्न हो गया .इस दौरान सुबह से ही मतगणना केंद्र के आसपास के क्षेत्र में सुरक्षा व्यवस्था काफी चौकस रही. चौक चौराहा एवं सड़कों पर भी प्रशासनिक व्यवस्था चाक चौबंद दिखी और सुबह से ही पुलिस बाल पूरी तरह मुस्तैद दिखी. सुबह 8:00 बजे से मतगणना का कार्य प्रारंभ हो गया था .इससे काफी समय पहले ही मतगणना कर्मी केंद्र के भीतर प्रवेश कर गए. इस दौरान उनकी सघन तलाशी कर उन्हें अंदर प्रवेश दिया गया. वही मतगणना अभिकर्ता भी समय से काफी पहले केंद्र के पास पहुंच गए और कतारबद्ध होकर अपनी तलाशी देते हुए केंद्र के भीतर प्रवेश किया. इस दौरान मतगणना कर्मियों एवं अभिकर्ताओं के साथ साथ कई अधिकारियों को भी मोबाइल के साथ केंद्र के भीतर प्रवेश पर पाबंदी रही.
कुछ ही राउंड की गिनती के बाद मुरझाने लगे कई प्रत्याशियों एवं उनके समर्थकों के चेहरे
शेखपुरा जिले के शेखपुरा एवं बरबीघा विधानसभा क्षेत्र में कुछ राउंड की ही गिनती के बाद कई प्रत्याशियों एवं उनके समर्थकों के चेहरे पूरी तरह मुरझाने लगे .हालांकि इस दौरान कुछ प्रत्याशी तो बड़े उलट फेर की संभावना को लेकर वहां डटे रहे और अपनी किस्मत पलटने कि आस सँजोये रहे. हालांकि बाद में उन्हें निराशा ही हाथ लगी.यह स्थिति शेखपुरा के दोनों विधानसभा क्षेत्र में देखने को मिला ,जहां कुछ ही राउंड की गिनती के बाद कई प्रत्याशी एवं उनके समर्थक काफी मायूस हो गए. ऐसा इसलिए हुआ क्योंकि दोनों ही विधानसभा क्षेत्र में पहले ही राउंड से जदयू ने जो बढ़त बनाई वह अंतिम राउंड तक बरकरार रहा और प्रत्येक राउंड में जीत का फासला लगभग बढ़ता ही चला गया .ऐसे में आमने-सामने की टक्कर की आस संजोये प्रत्याशी एवं उनके समर्थकों को काफी निराशा हाथ लगी और आधे राउंड की गिनती खत्म होने के बाद ही जदयू को छोड़कर अन्य प्रत्याशी एवं उनके समर्थक के सामने आंकड़ा स्पष्ट होने लगा कि वह चुनाव लगभग हार चुके हैं.
जश्न में डूबे रहे एनडीए कार्यकर्ता ,रंग गुलाल लगाकर एवं पटाखे फोड़ कर मनाई खुशियां
शेखपुरा विधानसभा क्षेत्र से जदयू प्रत्याशी रणधीर कुमार सोनी की जीत के बाद एनडीए कार्यकर्ता एवं उनके समर्थक पूरी तरह जश्न में डूब गए. इस दौरान बड़ी संख्या में कार्यकर्ता एक दूसरे को रंग गुलाल लगाकर खुशियां मनाई तो वहीं कई स्थानों पर जमकर आतिशबाजी की गई. जीत का प्रमाण पत्र लेकर मतगणना केंद्र से बाहर निकालने के बाद रणधीर कुमार सोनी को उनके समर्थकों एवं एनडीए कार्यकर्ताओं ने फूलमालाओं से लाद दिया. इस दौरान तीन मुहानी के समीप हजारों की तादाद में एनडीए समर्थक और खुशियां मनाने लगे. मौके पर मतगणना केंद्र से निकलकर रणधीर कुमार सोनी भी तीन मुहानी के समीप पहुंचे जहां कार्यकर्ताओं एवं उनके समर्थकों द्वारा भव्य अभिनंदन किया गया.शहर से लेकर गांव तक देर रात्रि तक खुशियां मनाये जाने का सिलसिला जारी रहा.उधर बरबीघा विधानसभा सीट से जीत हासिल करने वाले डॉ कुमार पुष्पंजय ने समर्थकों ने भी जमकर जश्न मनाया और एक दूसरे को अबीर गुलाल लगाकर ख़ुशी का इजहार किया.समर्थकों ने विजयी होने पर उन्हें फुल मालाओं से लाद दिया.
जीविका दीदियों ने लगाया भोजन स्टॉल
शेखपुरा के जवाहर नवोदय विद्यालय मतगणना केंद्र पर जीविका दीदियों ने चाय, नाश्ता और भोजन के लिए स्टॉल लगाया.स्टॉल पर जीविका दीदियों के द्वारा विभिन्न प्रकार के चाय पकोड़े,समोसे झालमुढ़ी के अलावे नॉनभेज के रूप में अंडा आदि की व्यवस्था की थी. उल्लेखनीय है कि मतगणना के दौरान सुरक्षा के मदे नजर जिला प्रशासन के द्वारा प्रत्याशी और उनके गणना एजेंटों के लिए बाहर से किसी प्रकार के भोजन और पानी लाने पर रोक लगा रखा था. जीविका का यह स्टॉल इन सभी एजेंटों के लिए वरदान साबित हुआ.इस सम्बन्ध में जानकारी देते हुए स्टॉल की संचालिका जीविका दीदी सरिता कुमारी ने बताया कि जिला प्रशासन के अनुरोध पर यहां इस प्रकार की व्यवस्था करने का प्रयास किया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

