शेखपुरा. शेखपुरा विधानसभा का चुनाव परिणाम में जदयू ने अरियरी ,चेवाड़ा और घाटकोसुंभा प्रखंड के साथ ही शेखपुरा सदर प्रखंड के पूर्वी क्षेत्र के अधिकांश पंचायतों में शानदार पर प्रदर्शन किया. अरियरी प्रखंड की बात करें तो मात्र दो पंचायत ही ऐसा रहा जहां जदयू को राजद पछाड़ सकी. इनमें अरियरी के एफनी पंचायत से राजद ने 293 मतों से लीड किया जबकि, चोढदरगाह पंचायत से राजद ने 1607 वोटों से बढ़त दर्ज की. अरियरी प्रखंड के इन दो पंचायतों को छोड़कर जदयू प्रत्याशी का शानदार प्रदर्शन रहा. प्रखंड के कसार पंचायत से जदयू ने सबसे ज्यादा 2306 वोटों से बढ़त हासिल की.जबकि, सनैया पंचायत से जदयू ने 2128 वोटों से बढ़त पाई.इसी तरह से विमान से 1677, डीहा 1523 ,हजरतपुर मडरो पंचायत से 1076 वोटों से हुसैनाबाद पंचायत से 685,वरुणा 572 से और चोरवर 352 वोटों से बढ़त हासिल की .चेवाड़ा पंचायत के एकरामा से जदयू ने मात्र 07 वोटों से चकंदरा पंचायत में 1228 वोटों से,लोहान पंचायत में 126, लूटोत में 1150, लहना में 663 और सियानी पंचायत में 1725 वोटों से बढ़त बनाई.जबकि, घाटकोसुंभा के माफो पंचायत में 480 , गगौर पंचायत में 922 , डीहकोसुंभा पंचायत में 643 , भड़ौंस में 861 और पानापुर पंचायत में 354 वोटों से लीड बनाई. इधर,शेखपुरा पूर्वी क्षेत्र के पुरैना पंचायत में 543 , महसार 1673 , कैथवां में 557 और गगरी पंचायत में 195 वोटों से बढ़त हासिल की. जदयू प्रत्याशी रंधीर कुमार सोनी को जीत दिलाने में तीनों प्रखंड के वोटरों की भूमिका अहम रही. बूथ नंबर 151 पर पुष्पंज्य को मात्र 5 वोट और त्रिशूलधारी को 324 वोट
11वें राउंड में बूथ नंबर 151 चरूआंवा पूर्वी भाग पर जदयू प्रत्याशी डॉ पुष्पंज्य को मात्र 5 वोट और त्रिशूलधारी सिंह को 324 वोट हासिल हुए जबकि सुदर्शन कुमार को इस बूथ पर 131 वोट मिले . इसी तरह से 152, 153,154 पर कांग्रेस ने जदयू को पीछे छोड़ दिया. ग्यारहवें राउंड में जदयू को 36584 और कांग्रेस को 19,834 वोट प्राप्त हो चूका था. 12 वें राउंड में मात्र एक बूथ 162, तेरहवें में 182 पर 14वें में 183,185,195,196,जबकि 15 वें में 197,201 नंबर बूथ पर जदयू को पछाड़ सकी. 16वे राउंड में बूथ नंबर 218,220,222,223 पर और 17 वें राउंड की गिनती में बूथ नंबर 232,238 पर कांग्रेस प्रत्याशी बढ़त बना पाए. 17वें राउंड की गिनती तक जदयू को 53,229 और 28 हजार 730 वोट प्राप्त हो चुके थे.18 वें राउंड में बूथ 239 ,245,249 और 19 वें राउंड में बूथ नंबर 256,258,265,266 पर जदयू पिछड़ गई. 20वें राउंड में बूथ 270 ,271,272,274 और 275 में बढ़त कांग्रेस जदयू को पछाड़ सकी. अंतिम 20 वें राउंड की गिनती में 61 हजार एक सौ और कांग्रेस को 35 हजार 535 वोट मिले. इस तरह से बीस राउंड की गिनती में तीर के आगे त्रिशूलधारी नहीं टिक सके.
बरबीघा विधानसभा के 275 बूथों में 43 पर कांग्रेस निकली आगे
प्रभात खबर डिजिटल प्रीमियम स्टोरी
बरबीघा विधानसभा का चुनाव परिणाम सामने आ चूका है. बरबीघा के 275 बूथों में मात्र 43 बूथों पर ही जदयू से कांग्रेस बढ़त पा सकी. चुनावी पंडित हार – जीत का अपने –अपने तरीके से समीक्षा कर रहे हैं. वहीं, बरबीघा के बूथ वार आकंडे देखने पर यह नजर आता है कि वोटरों के दिल में सीएम नीतीश का जलवा था. बरबीघा विधानसभा के पहले राउंड की गिनती में ही जदयू के प्रत्याशी डॉ कुमार पुष्पंजय ने 1396 वोटों पर बढ़त बनाकर अपने रुझान का संकेत दे दिया था. एक राउंड में 14 बूथों की गिनती हो रही थी. पहले राउंड की गिनती में कांग्रेस प्रत्याशी त्रिशूलधारी सिंह 14 में से मात्र तीन बूथ नंबर 3,8,12 की गिनती में अंक में आगे निकल पाए.इस तरह से दूसरे राउंड की गिनती में भी कांग्रेस प्रत्याशी मात्र चार बूथ नंबर 16,17,23,28 पर आगे दिखे.लेकिन दुसरे राउंड की गिनती में जदयू ने 7022 वोट और कांग्रेस ने 4170 वोट प्राप्त किया. दो राउंड की गिनती में जदयू 2852 वोटों से आगे निकल गई.तीसरे राउंड की गिनती में कांग्रेस फिर मात्र चार बूथों पर जदयू से आगे निकली. इसमें बूथ संख्या 29,30,33,40 शामिल रहा. जबकि, चौथे राउंड में भी जदयू ने कांग्रेस को किसी भी बूथ पर आगे नहीं निकलने दिया और चार राउंड की गिनती में जदयू ने 14 हजार 239 वोट प्राप्त किये,वहीं कांग्रेस को महज 6999 वोट मिल पाए. इस तरह से जदयू प्रत्याशी ने 7240 वोटों की बढ़त बना ली. पांचवे राउंड की गिनती में कांग्रेस बुरी तरह पिछड़ गई और किसी भी बूथ पर आगे नहीं निकल सकी.छठे राउंड में भी यही हाल रहा और वोट का अंतर दुगुना के करीब जा पहुंचा.जदयू को छठे राउंड तक 21791 और कांग्रेस को मात्र 11272 वोट मिले. सातवें राउंड में भी कांग्रेस मात्र दो बूथों 89 और 96 में आगे बढ़ पाई. आठवे में मात्र बूथ संख्यां 101,103 पर ही कांग्रेस को अधिक वोट मिल पाए. लेकिन तब तक जदयू को 28459 और कांग्रेस को 15195 वोट ही मिला. इस तरह आठवे राउंड में 10,264 वोटो से बढ़त बनाकर कांग्रेस को काफी पीछे छोड़ दिया. नौवे राउंड में मात्र एक बूथ नंबर 115 में आगे रही.ऐसा ही दसवें राउंड में दिखा और बूथ नंबर 140 पर जदयू से कांग्रेस आगे निकल सकी.
लोकतंत्र के महापर्व के बाद अब पूरी तरह सन्नाटा
शेखपुरा. 39 दिनों तक चल लोकतंत्र के महापर्व के बाद अब जिले में पूरी तरह सन्नाटा पसर गया है. जीत का प्रमाण पत्र पाने के बाद दोनों जदयू प्रत्याशी और उनके समर्थक जश्न में डूबे हुए हैं. वहीं प्रशासनिक अधिकारियों को थकान मिटाने का अवसर मिला है. 14 नवंबर को दोनों विधान सभा चुनाव का परिणाम सामने आया. उसके बाद मतगणना कार्य में लगे कर्मियों ने गिनती किए गए सभी इवीएम और वीवीपैट को शनिवार तड़के तक इकट्ठा कर इवीएम वेयरहाउस में पहुंचाया. इस कार्य के समापन करते हुए अधिकारियों और कर्मचारियों को 4 बजे तड़के तक मशक्कत करना पड़ा. चुनाव में किसी प्रकार के शिकायत और न्यायालय के समक्ष चुनाव को चुनौती को लेकर गिनती किए गए इवीएम और वीवीपैट को 45 दिनों तक सुरक्षित रहने का नियम है. इस नियम का अनुपालन चुनाव आयोग के निर्देशों के अनुसार कडा़ई के साथ पालन करते हुए सभी मशीनों को वेयरहाउस में जमा कर दिया गया है. दूसरी ओर जिले के शेखपुरा विधानसभा क्षेत्र से एनडीए के जदयू प्रत्याशी रणधीर कुमार सोनी तीसरी बार विधायक बनने के बाद अपने पैतृक गांव मुरारपुर में समर्थकों के बधाई स्वीकार करने में लगे हुए हैं. दूसरी ओर बरबीघा विधानसभा क्षेत्र से एनडीए के जदयू प्रत्याशी कुमार पुष्पंजय अपने समर्थकों और प्रशंसकों के बधाई इकट्ठा करने में जुटे हुए हैं. वही हार का सामना करने वाले प्रत्याशी इसके कारणों के तह में जाने के प्रयास में जुट गए हैं. जिले के दोनों विधानसभा क्षेत्र में दोनों प्रत्याशियों ने दो-दो हाथ किया. हालांकि इस पूरे मतदान चुनाव प्रक्रिया में महिलाओं की भूमिका की चर्चा सबसे ज्यादा है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है