बिहारशरीफ. बिहार प्रदेश जद(यू) किसान एवं सहकारिता प्रकोष्ट ने संगठनात्मक नीतियों के उल्लंघन और पार्टी विरोधी गतिविधियों में संलिप्तता के आरोप में बड़ी कार्रवाई की है. प्रकोष्ठ ने अपने प्रदेश महासचिव अमरेन्द्र कुमार “मुन्ना” को तत्काल प्रभाव से सभी पदों से मुक्त करते हुए संगठन से निष्कासित कर दिया है. प्रकोष्ठ के कार्यालय प्रभारी सुनील कुमार द्वारा जारी पत्र में कहा गया है कि बिहार विधान सभा आम चुनाव- 2025 के दौरान पार्टी की विचारधारा के विपरीत कार्य करने, पार्टी विरोधी गतिविधियों में शामिल रहने तथा संगठनात्मक आचरण का उल्लंघन करने के कारण यह कार्रवाई की गई है. इस कार्रवाई से संगठन की ओर से स्पष्ट किया गया है कि पार्टी अनुशासनहीनता बर्दाश्त नहीं करेगी. पार्टी की मूल विचारधारा व सिद्धांतों के प्रति सभी पदाधिकारियों को पूरी निष्ठा से कार्य करना होगा. इधर बिहार विधानसभा निर्वाचन 2025 में बगावती तेवर दिखाने वाले जदयू नेता मनोज कुमार तांती पर भी जल्द ही अनुशासनिक कारवाई की जायेगी पार्टी के जिला अध्यक्ष मो. अरशद के दवारा मनोज तांती के पार्टी के निष्कासन के लिए राज्य स्तरीय पार्टी नेताओ से अनुशंसा की गयी है. इन्होंने भी निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में चुनाव लड़कर पार्टी विरोधी तेवर दिखाए थें. हालांकि पार्टी की इस कार्रवाई के बाद प्रकोष्ठ में नई नियुक्ति और पुनर्गठन की संभावनाएँ भी तेज होती नजर आ रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

