राजगीर. छबिलापुर थाना क्षेत्र के छबिलापुर बाजार स्थित जगदंबा ज्वेलर्स में रविवार की देर रात हुई सेंधमारी ने पूरे बाजार में सनसनी फैला दी है. दुकान मालिक चंदन वर्मा की जगदंबा ज्वेलरी शॉप में अपराधियों ने बड़ी ही सूझबूझ और योजना के तहत वारदात को अंजाम दिया है. मिली जानकारी के अनुसार अपराधी दुकान के पीछे की दीवार में सेंधमारी कर अंदर घुसे और वहां से दो लाख रुपये नकद सहित 20 लाख रुपये मूल्य के सोने-चांदी के जेवरात पर हाथ साफ किया है. अपराधियों की चालाकी का अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि वे दुकान में लगे सीसीटीवी कैमरे की हार्ड डिस्क भी अपने साथ ले गये हैं. ताकि उनकी पुलिस को किसी प्रकार की तकनीकी सुराग नहीं मिल सके. घटना की सूचना मिलते ही छबिलापुर थानाध्यक्ष अरुण कुमार दलबल के साथ मौके पर पहुंचे और पूरे घटनास्थल की बारीकी से जांच शुरू की. इसके बाद डीएसपी सुनील कुमार सिंह ने भी दुकान का निरीक्षण किया और वारदात के तरीके की जानकारी ली. डीएसपी के द्वारा थानाध्यक्ष को मामले के त्वरित उद्वेदन के लिए आवश्यक दिशा-निर्देश दिया गया है. पुलिस ने बताया कि दुकान के पिछले हिस्से में सेंध लगाया गया है. इसके आधार पर यह माना जा रहा है कि अपराधी देर रात दुकान बंद होने के बाद पहुंचे और पूरी तैयारी के साथ चोरी की घटना को अंजाम दिया है. थानाध्यक्ष अरुण कुमार ने बताया कि दुकान मालिक चंदन वर्मा द्वारा जेवरात और नकदी चोरी की लिखित शिकायत दर्ज करायी गयी है. शिकायत के आधार पर प्राथमिकी दर्ज करते हुए पुलिस ने जांच की गति तेज कर दी है. घटनास्थल से फिंगरप्रिंट के कई नमूने लिए गए हैं. उसे फोरेंसिक परीक्षण के लिए भेजा जायेगा. इसके अतिरिक्त कांड के उद्भेदन के लिए डॉग स्क्वाड को भी बुलाया गया है, ताकि अपराधियों के भागने के रास्ते और संभावित ठिकानों का पता लगाया जा सके. पुलिस का कहना है कि अपराधियों के पेशेवर और संगठित होने के संकेत मिल रहे हैं. आसपास के इलाकों में भी संदेहास्पद गतिविधियों की निगरानी तेज कर दी गयी है. ऐसी आपराधिक घटनाओं से स्थानीय व्यवसायियों में दहशत फैल गई है. पुलिस ने आश्वासन दिया है कि जल्द ही इस चोरी कांड का खुलासा किया जायेगा और दोषियों को गिरफ्तार कर कानूनी कार्रवाई की जायेगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

