बिहारशरीफ. गणेश पूजा को लेकर रविवार को सोहसराय थाना परिसर में शांति समिति की बैठक आयोजित की गई. बैठक की अध्यक्षता थाना प्रभारी मुकेश कुमार मुकेश ने की. उन्होंने कहा कि सभी पूजा पंडालों को लाइसेंस लेना अनिवार्य है, बिना लाइसेंस के कोई भी पूजा का आयोजन नहीं किया जा सकेगा. इस दौरान डीजे बजाने पर पूर्ण रूप से प्रतिबंध रहेगा. पूजा पंडाल के समीप प्रतिमा की सुरक्षा के लिए आयोजकों को अपने सहयोगी अवश्य रखने होंगे, ताकि किसी तरह की अप्रिय घटना की संभावना न रहे. मूर्ति विसर्जन एवं पूजा के दौरान किसी भी तरह की ऊंची-आवाज वाले गाने, पटाखों और असामाजिक तत्वों पर सख्त निगरानी रखी जाए. विसर्जन के जुलूस में निर्धारित मार्ग का ही पालन किया जाएगा और किसी तरह की भीड़ या अव्यवस्था फैलाने पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी. 27 अगस्त को प्रतिमाओं की स्थापना की जाएगी जबकि 10 सितंबर की सुबह प्रतिमाओं का विसर्जन किया जाएगा. सभी धर्मों और समुदायों के लोग आपसी भाईचारा बनाए रखें और अफवाहों से दूर रहें. बैठक में यह सहमति बनी कि प्रतिमा विसर्जन के समय प्रशासन और पूजा समिति के सदस्य मिलकर सुरक्षा व्यवस्था का खास ध्यान रखेंगे. मौके पर दरोगा राम इकबाल यादव, मिथिलेश कुमार, राजेश कुमार ठाकुर, नंदकिशोर सिंह, रहमान खान, राजीव कुमार, शैलेश कुमार, शशि भूषण तांती, रंजीत कुमार रजक, सुनील कुमार, सज्जन कुमार, नवीन कुमार, ताराचंद महतो, विनीत कुमार, अमरेंद्र कुमार के अलावा कई लोग मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

