13.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

सभी बच्चों की प्रोफाइल यू- डाइस पर अपलोड करने का निर्देश

जिला कार्यक्रम पदाधिकारी, प्राथमिक शिक्षा एवं सर्व शिक्षा अभियान मो शाहनवाज के द्वारा जिला के सभी स्कूलों के प्रधानाध्यापकों को स्कूलों में नामांकित बच्चों की प्रोफाइल 2 दिनों के भीतर यू डाइस पोर्टल पर अपलोड करने का सख्त निर्देश दिया है.

बिहारशरीफ. जिला कार्यक्रम पदाधिकारी, प्राथमिक शिक्षा एवं सर्व शिक्षा अभियान मो शाहनवाज के द्वारा जिला के सभी स्कूलों के प्रधानाध्यापकों को स्कूलों में नामांकित बच्चों की प्रोफाइल 2 दिनों के भीतर यू डाइस पोर्टल पर अपलोड करने का सख्त निर्देश दिया है. उन्होंने कहा है कि जिले के कई स्कूलों के द्वारा नामांकित बच्चों की इंट्री अब तक यू डाइस पोर्टल पर पूर्ण नहीं हुआ है. इसके कारण नालंदा जिला की रैंकिंग राज्य स्तर पर अच्छी नहीं है. इसे पूर्ण करने के लिए राज्य कार्यालय से लगातार निर्देश दिए जा रहे हैं. इसलिए दो दिनों के भीतर सभी सरकारी व निजी विद्यालयों के प्रधानाध्यापक शत-प्रतिशत बच्चों की प्रोफाइल यू डाइस पोर्टल पर अपलोड करना सुनिश्चित करें. राज्य कार्यालय के द्वारा यह चेतावनी दी गई है कि पोर्टल कभी भी बंद हो सकता है. इंट्री पूर्ण नही होने की स्थिति में संबंधित विद्यालयों को चिन्हित करते हुए कार्रवाई की जा सकती है. इसके लिए विद्यालय स्तर पर सभी वर्ग शिक्षकों एवं कम्प्यूटर शिक्षकों का सहयोग लेकर प्रधानध्यापक / प्रभारी प्रधानाध्यापक पूर्ण जिम्मदारी के साथ सभी बच्चों की इंट्री एवं बच्चों का स्टूडेंट प्रोफाइल शीघ्र समाप्त कराएं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel