बिहारशरीफ. नये जिला पदाधिकारी कुंदन कुमार ने बुधवार को पदभार ग्रहण करने के तुरंत बाद जिला स्तरीय पदाधिकारियों के साथ एक परिचयात्मक बैठक. इस बैठक में सभी विभागों के अधिकारियों ने जिलाधिकारी को अपना परिचय दिया और विभागीय गतिविधियों की संक्षिप्त जानकारी दी. बैठक में जिलाधिकारी ने सभी पदाधिकारियों को स्पष्ट निर्देश देते हुए कहा कि राज्य सरकार द्वारा संचालित विकास योजनाओं और जनकल्याणकारी कार्यक्रमों को जमीनी स्तर तक प्रभावी ढंग से लागू किया जाए. उन्होंने शिक्षा, स्वास्थ्य, कृषि, आईसीडीएस, जीविका, उद्योग आदि विभागों के अधिकारियों को निर्देशित किया कि वे अपने-अपने क्षेत्रों में नवाचारों के जरिए योजनाओं को अधिक प्रभावशाली तरीके से लागू करें. ताकि आमजन को उसका सीधा लाभ मिल सके. उन्होंने कहा कि विकासात्मक योजनाएं केवल कागजों पर नहीं, बल्कि धरातल पर दिखनी चाहिए. इसके लिए विभागीय समन्वय और नियमित अनुश्रवण आवश्यक है. जिलाधिकारी ने आमजन की समस्याओं के त्वरित समाधान पर भी बल दिया. इस अवसर पर उप विकास आयुक्त, अपर समाहर्ता, अपर समाहर्ता (आपदा), अनुमंडल पदाधिकारी, विशेष कार्य पदाधिकारी (गोपनीय शाखा), विभिन्न विभागों के कार्यपालक अभियंता और अन्य वरिष्ठ पदाधिकारी उपस्थित थे. बैठक सौहार्दपूर्ण वातावरण में संपन्न हुई और आने वाले दिनों में जिले के समग्र विकास के लिए एकजुट होकर कार्य करने की प्रतिबद्धता दोहराई गई.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है