बिंद (नालंदा). बिंद थाना क्षेत्र के फोरलेन चौक पर बुधवार को अज्ञात वाहन की चपेट में आने से बाइक सवार गंभीर रूप से घायल हो गया. घायल की पहचान बिंद थाना क्षेत्र के सूरतपुर गाँव निवासी नारायण यादव के 35 वर्षीय पुत्र मनोज कुमार के रूप में किया गया है. स्थानीय लोगों की सहायता से घायल को आनन-फानन में इलाज के लिए बिंद पीएचसी में भर्ती कराया गया. जहाँ उसका इलाज किया जा रहा है. घटना के संबंध में घायल ने बताया कि वह बिंद बाजार से अपने गाँव जा रहा था. उसी दौरान अज्ञात बोलेरो ने बाइक में जोरदार टक्कर मार दिया. जिसमें वह गंभीर रूप से घायल हो गया. वहीं उस संबंध में थानाध्यक्ष चंदन कुमार सिंह ने बताया कि अज्ञात वाहन की पहचान की जा रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

