बिहारशरीफ. हरनौत प्रखंड अंतर्गत बस्ती गांव में डाक विभाग की ओर से डाक चौपाल का आयोजन किया गया. इस कार्यक्रम का उद्देश्य ग्रामीण लोगों को डाकघर की विभिन्न जनकल्याणकारी योजनाओं एवं सेवाओं की जानकारी देकर उन्हें जागरूक करना था. डाक चौपाल के मुख्य अतिथि नालंदा सांसद कौशलेंद्र कुमार रहे. कार्यक्रम में डाक अधीक्षक कुंदन कुमार, डाक निरीक्षक (दक्षिणी) रामाशिष प्रसाद, डाक निरीक्षक (पूर्वी) श्री रंजीत कुमार रजक, डाक निरीक्षक (केंद्रीय) विकास राय, हरनौत पोस्टमास्टर संतोष कुमार, बिहारशरीफ पोस्टमास्टर मनीष आनंद एवं डिप्टी पोस्टमास्टर अमलेश कुमार सहित अन्य अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित रहे. कार्यक्रम के दौरान डाकघर की प्रमुख सेवाओं जैसे स्पीड पोस्ट व पार्सल सेवा, आधार केंद्र, खाता खोलो अभियान, सुकन्या समृद्धि योजना, इंडिया पोस्ट पेमेंट बैंक खाता तथा अन्य बचत योजनाओं के लिए विशेष कैंप लगाए गए. इस अवसर पर कुल 3200 बचत खाते, 20 सुकन्या समृद्धि खाते और 25 आईपीपीबी खाते खोले गए. वहीं 15 नये आधार कार्ड बनाये गये तथा 20 आधार अपडेट और 20 बाल आधार कार्ड भी जारी किए गए. मुख्य अतिथि सांसद कौशलेंद्र कुमार ने कहा कि डाकघर ग्रामीण क्षेत्रों में वित्तीय समावेशन का सशक्त माध्यम है और सरकारी योजनाओं को अंतिम व्यक्ति तक पहुँचाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहा है. डाक चौपाल जैसे कार्यक्रमों से आम जनता को सीधे लाभ मिलता है. डाक अधीक्षक कुंदन कुमार ने कहा कि डाक विभाग का प्रयास है कि ग्रामीण इलाकों में बैंकिंग, डिजिटल और आधार सेवाएं आसानी से उपलब्ध हों और इसके लिए आगे भी ऐसे कार्यक्रम आयोजित किए जाते रहेंगे. कार्यक्रम के दौरान उत्कृष्ट कार्य करने वाले 10 डाक कर्मचारियों को सम्मानित किया गया, जिससे उनका मनोबल बढ़ा. अंत में ग्रामीणों ने डाक विभाग की इस पहल की सराहना की.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

