बिहारशरीफ. जिले में ऑनलाइन फॉर्म भरने वाले सेंटरों में चहल-पहल बढ़ गयी है. नौकरी से लेकर अलग-अलग स्कूल-कॉलेज में नामांकन के लिए फॉर्म भरे जा रहे हैं. इन फॉर्माों को ऑनलाइन करने के साथ जांच, आय, निवास, आचरण प्रमाण पत्र के लिए साइबर दुकानों में सुबह से ही लोगों की भीड़ जुटने लगी है. एक फॉर्म ऑनलाइन करने के बदले साइबर दुकान संचालक 50 रुपये से लेकर 100 रुपये तक वसूल रहे हैं. जमीन का रसीद से लेकर म्यूटेशन के लिए लोग साइबर दुकानदारों के पास पहुंच रहे हैं. जैसे-जैसे स्कूल कॉलेज के नामांकन तिथि नजदीक आते हैं. वैसे-वैसे उसके वेबसाइट खुलने में दिक्कत होने लगती है. इसको लेकर आवेदकों में बेचैनी बढ़ जाती है. इसलिए बहुत से जागरूक आवेदक निर्धारित अंतिम तिथि से पहले ही फॉर्म भर रहे हैं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है