राजगीर. ग्रामीण विकास मंत्री श्रवण कुमार ने नगर परिषद क्षेत्र के नाहुब में दो करोड़ दस लाख रुपये की लागत से नवनिर्मित उत्क्रमित उच्च माध्यमिक विद्यालय के नये भवन का उद्घाटन किया. मंत्री श्रवण कुमार ने कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नेतृत्व में पूरा बिहार तेजी से आगे बढ़ रहा है. शिक्षा के क्षेत्र में काफी सुधार हुआ है। छात्रों को प्रोत्साहन राशि के साथ-साथ पोशाक व अन्य योजनाओं का लाभ भी मिल रहा है. इस कारण स्कूलों में छात्रों की संख्या में काफी बढ़ोत्तरी हुई है। उन्होंने कहा कि शिक्षा बहुत जरूरी है. शिक्षा अनमोल दौलत है. इसके बिना हम बेहतर समाज की कल्पना नहीं कर सकते हैं. अपने बच्चों को बेहतर शिक्षा दें। शिक्षा से ही वे एक बेहतर नागरिक बन सकते हैं. अपने समाज व देश के लिए काम कर सकते हैं. मंत्री श्रवण कुमार ने कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने बिहार को एक नया आयाम देने का काम किया है. उनकी सोच को अब दूसरे प्रदेश के लोग अपनाने में लगे हैं. सूबे में हर वर्ग के लोगों को सरकारी योजनाओं का पूरा लाभ मिल रहा है. चाहे किसान हो चाहे मजदूर या फिर अन्य लोग सबों को योजनाओं का लाभ मिल रहा है. जीविका से जुड़कर महिलाएं भी आत्मनिर्भर बनी हैं. वहीं नीतीश कुमार ने पंचायती राज में महिलाओं को आरक्षण देकर उन्हें समाज में सम्मान दिलाने का काम किया. अब महिलाएं हर क्षेत्र में बढ़-चढ़कर हिस्सा ले रही है. नीतीश कुमार पर बिहार की जनता को पूरा भरोसा है. आने वाली चुनाव में एक बार फिर से नीतीश कुमार के उपर ही जनता विश्वास करेगी और पूरी बहुमत से सूबे में नीतीश कुमार के नेतृत्व में सरकार बनेगी. मंत्री ने कहा कि सूबे के बौद्ध सर्किटों के साथ पर्यटन स्थलों का विकास किया गया है. इस कारण अब गोवा से भी ज्यादा बिहार में पर्यटक पहुंच रहे हैं. सांसद कौशलेन्द्र कुमार एवं अन्य उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

