शेखपुरा. होली त्यौहार के मदेनजर जिले के 125 संवेदनशील जगहों को चिन्हित किया गया है. इसकी जानकारी देते हुए एसपी बलिराम कुमार चौधरी ने बताया कि होली में किसी भी तरह की गड़बड़ी को रोकने के लिए इन स्थानों पर मजिस्ट्रेट के साथ पुलिस पदाधिकारी और पुलिस बल तैनात किये जाएंगे. इसके साथ ही होली का त्यौहार शांतिपूर्ण और सौहार्दपूर्ण वातावरण में मनाए जाने को लेकर शांति समिति की बैठक भी आयोजित की जा रही है. होली में किसी भी प्रकार के हुडदंग को रोकने के लिए दागी लोगों के विरुद्ध 107 की कार्रवाई की जा रही है और उन्हें बांड डाउन कराया जा रहा है. एसपी ने बताया कि अब तक 200 लोगों के विरुद्ध 107 की कार्रवाई की जा चुकी है. यह कार्रवाई आगे भी जारी रहेगी. उन्होंने बताया कि संवेदनशील स्थानों पर पुलिस पदाधिकारी और पुलिस बलों की तैनाती के साथ क्षेत्र में भ्रमण के लिए बाइक टीम की गस्ती को बढ़ावा देने का निर्देश दिया गया है. इसके साथ ही शराब के आवक के मदेनजर वाहन चेकिंग अभियान को और तेज करने का निर्देश दिया गया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है