बिहारशरीफ. बुधवार को जिला अग्निशमन पदाधिकारी की अध्यक्षता में अग्नि सुरक्षा जन जागरूकता कार्यक्रम के तहत एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन आईसीसी भवन के सभागार में आयोजित की गई. मुख्य अतिथि के रूप में नगर आयुक्त दीपक कुमार मिश्रा एवं उपाधीक्षक यातायात मो.खुर्शीद आलम शामिल हुए. उपस्थित सभी वार्ड पार्षदों के समक्ष गर्मी के मौसम को देखते हुए विशेष कर शहरों में अग्नि सुरक्षा के लिए आग के प्रति जागरूक किया गया. क्या करें क्या ना करें एवं शहरों में लगने वाले आग के कारण एवं उसके उपाय के बारे में एक दूसरे के बीच सुझाव साझा किया गया. उक्त कार्यशाला में सहायक जिला अग्निशमन पदाधिकारी अरविंद प्रसाद, नवीन कुमार सिंह एवं राजगीर तथा हिलसा से आये हुए अनुमंडल पदाधिकारी के साथ अग्निशामालय बिहारशरीफ के कर्मी द्वारा अपना अपना वक्तव्य दिया गया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है