बिहारशरीफ. हरनौत थाना की पुलिस ने अर्द्धसैनिक बलों के साथ रविवार को सघन छापेमारी अभियान चलाते हुए सैकड़ों लीटर अर्धनिर्मित शराब को नष्ट किया।थानाध्यक्ष अमरदीप कुमार ने बताया कि थाना क्षेत्र के रामसंग डिहरा स्थित महादलित टोला में छापेमारी कर सैकड़ो लीटर अर्धनिर्मित शराब को विनिष्ट किया गया. साथ ही स्व वैशाखी मांझी के पुत्र ललन मांझी सोहराई मांझी के पत्नी मंजुषा देवी एवं मोहन मांझी के पत्नी शारदा देवी को करीब 42 लीटर देशी शराब के साथ गिरफ्तार किया गया. इस दौरान पुलिस की इस सघन कार्रवाई के बाद शराब का अवैध धंधा करने वाले धंधेबाजों में हड़कंप मचा रहा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

