शेखपुरा. बरबीघा थाना क्षेत्र के सर्वा गांव में एक होमगार्ड जवान ने अपने मामा-मामी और उनकी पुत्री के साथ मारपीट की घटना को अंजाम देते हुए तीन लोगों को घायल कर दिया. घायलों की पहचान संजय राउत, उनकी पत्नी रिंकू देवी और पुत्री दुर्गा देवी के रूप में की गई है.घायल परिजनों ने बताया कि पहले भी उसके साथ कई बार मारपीट की घटनाओं को अंजाम दे चुका है. इसको लेकर थाने में प्राथमिकी दर्ज कराई गई थी, लेकिन आरोपी लगातार प्राथमिकी हटाने का दबाव बना रहा था. इससे इनकार करने पर उसने दोबारा मारपीट की घटना को अंजाम दिया गया.पीड़ित परिवार ने इस संबंध में एसपी से भी शिकायत की है, लेकिन अब तक किसी प्रकार की कार्रवाई नहीं होने की बात कही. पुलिस मामले की जांच पड़ताल कर रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

